51 जोड़ो के समक्ष शहर काजी साहब ने निकाह करवाया कबूल
जिले के बड़वाह में मुख्यमंत्री निकाह योजन के तहत निशुल्क निकाह सम्मेलन रविवार दोपहर में सपन्न हुआ। यह निकाह सम्मेलन गरीब नवाज कमेटी और बीएमबी ग्रुप के सानिध्य में आयोजित किया गया ।जिसमें स्थानीय मुस्लिम समाजजनों सहित अन्य दूर दराज के मुस्लिम समाज सदस्य अपने बेटा बेटियो के निकाह करने के लिए शरीक हुए ।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकताओ ने 51 जोड़ो को आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की । गरीब नवाज कमेटी सदस्यों द्वारा करवाये जाने वाला यह निकाह सम्मेलन का यह तीसरा वर्ष था ।जो मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत किया गया| निकाह के पूर्व रविवार सुबह 10 बजे शहर की जामा मस्जिद से 51 दूल्हो की बारात एक साथ नगर में निकाली गई |जो विभिन्न मार्गो से होकर कार्यक्रम स्थल पहुंची | आपको बतादे की रविवार दपोहर 12 बजे शहर काजी रेहान रजा, कदीमि मस्जिद के पेश इमाम हाफिज गुलाम नबी,मोलाना शाहरुख़ साहब,मौलाना अजमल खान,मोलाना आबीर हुसेन साहब ने दूल्हो को कलमा पढ़ाकर निकाह कबूल करवाया|जिसके बाद कमेटी सदस्यो द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया ।इस अवसर पर मुख्य ।विशष अन्य सदस्य उपस्थित थे ।इस निकाह सम्मेलन के मौके पर स्थानीय एवं अन्य क्षेत्र के लोगो द्वारा बेटे बेटियो को उपहार सरूप नगद राशि एवं अन्य घरेलू सामग्री भेट की । वही विधायक बिरला ने निकाह के पश्चात दूल्हों को निकाह प्रमाण पत्र भेट किये ।इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला ने बताया कि विगत 15 सालो में शिवराज सरकार ने निकाह योजना के तहत मात्र 31 हजार रुपये की राशि प्रदान की थी ।किन्तु कमलनाथ सरकार ने अपनी बेटियों को 48 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैक खातों में डाली है ।वही 3 हजार की राशि कमेटी को दी है । कार्यक्रम का संचालन ग्रूप सदस्य ने आभार प्रकट किया।
बाइट 1 –