Bhitarwar News: महिला का लखेश्वरी के जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

Aanchalik khabre
4 Min Read
भितरवार की टीचर आशा रावत केस का खुलाशा, Ranu Rawat गिरफ्तार
Bhitarwar News: एक दिन पहले घर से लापता महिला का शव रविवार की  शाम संदेही की निशानदेही पर Bhitarwar Police ने लखेश्वरी माता के जंगल में पेड़ से लटका हुआ बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भितरवार अस्पताल लाया गया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, उक्त मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

निशानदेही पर Bhitarwar Police ने उठाया प्रेमी युवक, पूंछताछ में जुटी

बता दें कि पिछले रोज 23 मार्च शनिवार को आशा पत्नी जितेंद्र रावत उम्र 26 वर्ष निवासी सहडा खुर्द थाना बडोनी जिला दतिया हाल निवास Bhitarwar सुबह 9:00 बजे भितरवार के ही निजी विद्यालय में पढ़ाने के लिए घर से निकली तो शाम तक वापस नहीं पहुंची शाम को पति जितेंद्र रावत पुलिस थाने पहुंचा और एसडीओपी जितेंद्र नागाईच और थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी को मामले से रूबरू कराते हुए रानू पुत्र पोषण सिंह रावत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खड़ौआ पर शक जाहिर किया।
Bhitarwar News: महिला का लखेश्वरी के जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
उसका आरोप था कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है और उक्त संदेही के कारण ही उसकी पत्नी घर नहीं लौटी है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र मजबूत किया तो आरोपी को गिरफ्त में ले लिया पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को एक कहानी सुना दी और महिला का शव लखेश्वरी माता के जंगल में पेड़ से लटका होना बता दिया,उसने जो कहानी बताई उसके अनुसार वह दोनों आत्महत्या करने गए थे महिला तो फांसी पर लटक गई पर मेरी हिम्मत नहीं हुई तो मैं वापस लौट आया।
Bhitarwar News: महिला का लखेश्वरी के जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
 मामले की गंभीरता को देखते हुए  24 मार्च रविवार की शाम एसडीओपी जितेंद्र नागईच,थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी और आसपास के पुलिस बल के साथ आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो लखेश्वरी माता मंदिर की चढ़ाई पर दांगी  सरकार के मंदिर से थोड़ा आगे एक पेड़ के नीचे महिला का शव जंगल में पेड़ पर लटका हुआ दिखा। महिला की पहचान आशा रावत के रूप में हुई तो तत्काल शव को पेड़ से उतारा गया और Bhitarwar सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सुबह महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

वर्ष 2015 में हुआ था महिला का विवाह जितेंद्र रावत के साथ हुआ

बता दें कि महिला का विवाह वर्ष 2015 में हुआ था उसके चार-पांच वर्ष का एक बालक भी है पति सांखनी शुगर फैक्ट्री में काम करता है और काफी समय से Bhitarwar ही निवास कर रहा था पति को पहले से ही शक था यही कारण रहा कि उसने तत्काल आरोपी पर संदेह जाता दिया और मामला सामने उजागर हो गया। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि यह हत्या है या आत्महत्या यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
इनका कहना है इस मामले में एसडीओपी जितेंद्र नागाईच का कहना है कि उसने जो कहानी बताई है उसके अनुसार आत्महत्या है पर मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट और गहन पूछताछ के बाद मामले की स्थिति स्पष्ट होगी।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment