ADM School भितरवार। हर साल रंग पंचमी का त्यौहार रंगों की होली का संदेश लेकर आता है। यह रंग हमारे जीवन की शैली से जुड़े हैं। रंग पंचमी का त्योहार सही अर्थों में रंगों का त्यौहार है। चैत्र मास कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन हर साल रंगों की इस त्यौहार को मनाने की परंपरा है।
ADM School के बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
इसी के चलते शनिवार को नगर के ADM School में रंग पंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें की बच्चों ने जमकर धमाल मचाते हुए विभिन्न रंग-बिरंगे चेहरों के साथ में बनाई गई स्पेशल सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अपनी फोटो बच्चों ने सोशल मीडिया पर बहु प्रसारित की जिसे काफी लोगों के द्वारा लाइक और कॉमेंट्स दिए गए।
शनिवार को रंग पंचमी के अवसर पर ADM School में रंग पंचमी का उत्सव, उत्सव पूर्वक बनाने को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के हुनर का प्रदर्शन करते हुए काफी साज सज्जा की गई। साथ ही स्कूल में सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पांच दिवसीय होलिका उत्सव की शुभकामनाएं दी और स्कूल परिसर में विभिन्न रंगों के गुललों की पिचकारी चलाकर लोगों को ब्रज की होली जैसा एहसास कराया।
वही होली के विभिन्न गीतों पर बच्चों ने जमकर ठुमके भी लगाए और आसमान में भी रंग गुलाल उड़ाए। वहीं विभिन्न प्रकार के रंगों से रंगे कई बच्चों ने अकेले सेल्फी ली तो कई बच्चों ने ग्रुप के साथ सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी खींची और सोशल मीडिया ग्रुपों पर अपलोड की जो काफी बहु प्रसारित रही , जिससे लोगों के द्वारा काफी मात्रा में लाइक और कमेंट किया गया।
इस दौरान होली के किसी पांच दिवसीय त्यौहार के अलग-अलग रंगों के संबंध में स्कूल संचालक मेघ सिंह रावत और स्कूल प्राचार्य उर्मिला वर्मा द्वारा बच्चों को बताया गया कि होली के रंग हमारे जीवन से जुड़े हुए रंग हैं, देश दुनिया भी इसी प्रकार के रंगों से रंगी हुई है इन रंगों के बीच हमें भी अपनी उत्कृष्ट शिक्षा का रंग भरकर इस दुनिया को और भी रंगीन बनाना है। साथ ही कहा कि होली का यह पांच दिवसीय त्यौहार मस्ती का त्यौहार है।
इन रंगों से हमें आगे बढ़ाने और कुछ सीखने का अवसर भी मिलता है। इस दौरान ADM School प्रबंधन द्वारा बच्चों के रंग उत्सव के बीच बच्चों को सॉल्पहार भी कराया गया। वही ADM School के शिक्षकों ने भी बच्चों को रंग गुलाल लगाकर रंग पंचमी की बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्कूल संचालक मेघ सिंह रावत, प्राचार्य उर्मिला वर्मा,प्रवीण जाट, कुलदीप सिंह सिकरवार, केशव सिंह रावत, श्याम सिंह यादव, विकास सैन, भावना यादव, अंशिका बंसल, आयुषी बंसल, शिवानी यादव, वंदना शर्मा, प्रीति सोलंकी, अर्चना रावत, महक खटीक, राधा सैन, प्रियंका रावत, सुलेखा भार्गव, कृष्ण प्रजापति, प्रियंका यादव, रिचा यादव, ममता यादव आदि स्कूल स्टाफ भी रंगों के रंग में रंगा हुआ बच्चों के साथ दिखाई दिया।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: बढ़ती महंगाई को BJP कहती है विकास: रमेश फुले