Voting Awareness Program भितरवार।” हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए|
शासकीय कन्या हाई स्कूल में Voting Awareness Program के तहत छात्राओं ने मतदान का शपथ लिया
बिना आगामी लोकसभा के आम चुनाव में अपना और अपने परिवार जनों के साथ ही आड़ पड़ोस के लोगों को भी मतदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें मतदान की क्यों आवश्यकता है और मतदान का क्या उपयोग है उसके संबंध में जागरूक करने की शपथ शनिवार को नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9वी और दसवीं की छात्राओं ने ली।
शनिवार को शासकीय कन्या हाई स्कूल भितरवार में मतदान के सत प्रतिशत अभियान को लेकर Voting Awareness Program का आयोजन स्कूल प्राचार्य भीमसेन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्कूली छात्राओं को मतदान की अनिवार्यता को लेकर शपथ दिलाई।
ततपश्चात उन्हें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र के सर्वोच्च सदन के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही होने वाले इस लोकसभा के आम चुनाव में देश का प्रत्येक नागरिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके जिसको लेकर Voting Awareness Program के तहत कई कार्यक्रम स्वीप प्लान के तहत तैयार किए गए हैं। जिनकी सभी गतिविधियां पूरे देश भर में चल रही है।
मतदान एक ऐसा अधिकार है जो हर वर्ग समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है, प्रत्येक मतदाता को इसकी गरिमा को समझना चाहिए क्योंकि आपके एक वोट से पूरा राष्ट्र मजबूत बन रहा है। इसीलिए किसी भी प्रकार के बहकावे में और प्रलोभन में न आते हुए लोकसभा के आम चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान कर सके इसके लिए घर परिवार से लेकर आसपास सभी को जागरूक करें। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मनीष वर्मा, रुक्मणी राजपूत मानसिंह यादव, पुष्पा रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, कविता वर्मा,बलवीर गोड, महेश और शिवचरण आदि जन मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
https://youtu.be/iWC9NOOwvWI