Harvester Machine Accident भितरवार। शनिवार को भितरवार एसडीओपी कार्यालय के समीप उसे समय अफरा-तफरी मच गई जब तकरीबन 12:00 बजे करेरा रोड से आ रही एक Harvester Machine अनियंत्रित हो गई। जिससे उसने एक बोलेरो गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और बाद में वह भितरवार एसडीओपी कार्यालय की बनी बाउंड्री वॉल की दीवार से जा टकराई।
जिससे पूरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। सबसे अच्छी और बडी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई वरना बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी क्योंकि वहां अक्सर लोग बैठे रहते हैं और वहां छोटे मोठे काम करने वाले लोगों की क्योंकि गुमटियां भी लगी रहती है जिसमें एक गुमटी संचालक भी बाल-बाल बच गया है और उसका काफी नुकसान हुआ है।
जानिए अनियंत्रित Harvester Machine हादसे का विवरण
बता दें कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे करेरा रोड से गेहूं की कटाई करके भितरवार की तरफ आ रही एक हार्वेस्टर मशीन अचानक मोड पर उतरते समय अनियंत्रित हो गई बीच बाजार में अनियंत्रित हुई कंपाइन Harvester Machine ने सड़क किनारे खड़ी एक बोलोरो गाड़ी जो पूर्व सरपंच कमलेश की बताई जा रही है को अपनी चपेट में ले लिया उससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो एसडीओपी कार्यालय की बाउंड्री वॉल के किनारे पर गुमटी रखकर सिलाई मशीन ठीक करने वाले धर्मेंद्र नामदेव की गुमटी भी टूट गई है और सुधारने के लिए रखें कई मशीन भी टूट गई है। बाद में कंपाइन मशीन एसडीओपी कार्यलय की बाउंड्री वॉल की दीवार से टकराकर रुक गई।इस दौरान बाउंड्री वॉल की दीवार भी टूट गई है।
गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि जिस स्थान पर घटना हुई है वह भितरवार से करैरा जाने वाला मुख्य रास्ता है, जहां पेड़ों की छाया पाने को लेकर बड़ी संख्या में यात्री बसों की प्रतीक्षा में बैठे रहते हैं। तो करेरा की ओर से आने वाले वाहन भी इस स्थान पर रुक कर अक्सर सवारियों को उतारते हैं। जिसके कारण वहां छोटा-मोटा कारोबार करने वाले फल सब्जी विक्रेता भी अक्सर अपने हाथ ठेला इत्यादि लगाए रहते हैं।
Harvester Machine हादसे से पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल चुका है
जिस वक्त Harvester Machine अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन से टकराती हुई एसडीओपी कार्यालय की बाउंड्री वॉल की दीवार में जा धंसी जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों मे अफरा- तफरी मच गई और लोग हादसे के भय से अपनी दुकान इत्यादि छोड़कर भाग खड़े हुए। वही जैसे ही घटना घटित हुई तो वहां तत्काल लोगों की भीड़ लग गई और गाड़ी को बाहर निकलवाया गया। बता दें कि लगभग आठ माह पूर्व भी एक सरकारी राशन के चावल से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर एसडीओपी कार्यालय की बाउंड्री वॉल की दीवार को तोड़ चुका है।
वहीं भितरवार पुलिस ने उक्त Harvester Machine को अपनी जप्ति में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही बताया जा रहा है कि करेरा की ओर से गेहूं काटकर आ रही हार्वेस्टर मशीन के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण मशीन चला रहे चालक पर वह संभल नहीं सकी तो उसने करेरा रोड की मुख्य सड़क के ढलान से मशीन की स्टेरिंग घुमा दी और वह एसडीओपी कार्यालय की बाउंड्री वॉल से जा टकराई। अगर चालक समय रहते कार्यालय की ओर स्टेरिंग नहीं घुमाता तो आज नगर में एक बड़ा हादसा घटित होता।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre