DM Chitrakoot की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, अभियोजन नारकोटिक्स के संबंध में बैठक संपन्न हुई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
DM Chitrakoot की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, अभियोजन नारकोटिक्स के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई
Chitrakoot News। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन तथा नारकोटिक्स के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला अधिकारी ने शासकीय अधिवक्ता को निर्देशित किया कि आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कुछ केश चिन्हित कर उसे पर कार्यवाही करें।

DM Chitrakoot ने निर्देश दिया कि जिले में केसों की संख्या कम होनी चाहिए

उन्होंने टॉप टेन अपराधियों के गवाहों के संबंध में कहा कि उनको संमन देकर प्रगति कराएं एवं जेस्ट अभियोजन अधिकारी को निर्देशित भी किये कि इसकी मॉनिटरिंग करते रहें। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित लिपिक बाबू फाइलों में आनाकानी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
DM Chitrakoot ने जेस्ट अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि फाइलों में क्या कमी है इस पर भी विचार कर प्रगति कराए, उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि आप लोगों को सरकारी पद पर रखा है की मुकदमों में कमी कराएं आप लोग हर मीटिंग में बहाना बनाते हैं ऐसे कार्य नहीं होगा।
DM Chitrakoot की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, अभियोजन नारकोटिक्स के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई
उन्होंने पास्को एक्ट के संबंध में कहा कि पहले आप लोग लिस्ट बनाकर कार्य करते थे जिसमें प्रगति होती रही उसी तरह से कार्य करें। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि किसी प्रकार की समस्या है तो बताएं आप लोग कार्य योजना बनाकर कार्य करें तो प्रगति हो पाएगी।
बैठक में एससी/एसटी एक्ट, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, आईपीसी धारा, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य अधिनियम, समन तामीला, गवाहों की उपस्थिति, जमानत,  एनडीपी एक्ट आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ  राकेश कुमार पाठक, राजापुर  प्रमोद कुमार झा, जेस्ट अभियोजन अधिकारी  दिनेश त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी  रमेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी  अखिलेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी  सुधाकर सिंह सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी वह शासकीय अधिवक्ता उपस्थित थे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment