झुंझुनू।बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 75 वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 25 नवंबर सोमवार को विद्यालय परिसर में दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।प्रथम चरण आउटडोर कार्यक्रम प्रातः 9ः30 बजे से विद्यालय के जुनियर विभाग के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया जाएगा । विद्यालय प्राचार्य कैप्टन आलोक सेन ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस गुरु प्रसाद,डायरेक्टर ऑफ जनरल पीसी एंड एसआईद्ध डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन,मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस,न्यू दिल्ली होंगे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ मंयक द्विवेदी साइंटिस्ट ‘जी’ एंड डायरेक्टर, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्री इंटरफेस एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट,डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन,मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस न्यू दिल्ली होंगे।उन्होंने बताया द्वितीय चरण इंदौर कार्यक्रम सायंकाल 5 बजे से विद्यालय के विजय सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों एवं विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रो को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा।