Dynamite Blast: डायनामाइट फटने से युवक के उड़े चिथड़े, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Dynamite Blast: डायनामाइट फटने से युवक के उड़े चिथड़े, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
Dynamite Blast भितरवार। ग्वालियर जिले के भितरवार ब्लॉक के नजदीकी दतिया जिले के डाबर गांव का निवासी 25 वर्षीय युवक राधे पुत्र कल्लू रावत गांव के नजदीक से निकली सिंध नदी पर बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे डायनामाइट(Dynamite) की सहायता से मछलियों का शिकार करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान युवक ने अपने साथ लिए विस्फोटक डायनामाइट(Dynamite) से मछली मारने के लिए डायनामाइट को नदी में फेंकने रहा था, इसी दौरान डायनामाइट युवक के हाथ में ही फट गया।
Dynamite Blast से युवक के हाथ और पेट के चिथडे उड़ गए युवक बुरी तरह घायल हो गया। वही नदी घाट पर आसपास मौजूद लोगों ने युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा तो इसकी सूचना लोगों ने युवक के परिजनों को दी, तो वह नदी घाट पर पहुंचे और युवक को आनन-फानन मैं उसे भितरवार के सामुदायिक अस्पताल लेकर आए जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी एंबुलेंस की सहायता से ग्वालियर रेफर कर दिया है।

मछुआरे Dynamite का बहुत अधिक उपयोग कर रहे है मछलियाँ पकड़ने में

वही बताया जाता है कि क्षेत्र की सिंध और पार्वती नदी पर नदी किनारे के गांव के अधिकतर लोग सुबह-शाम मछली पकड़ने जाते हैं जो अक्सर मछली पकड़ने के लिए नदी के पानी में करंट डालते हैं या कुछ लोग विस्फोटक डायनामाइट से मछली मारकर उनका विक्रय बाजार में करती है और अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। वही नदी घाटों में मछली मारने की आए दिन घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण जहां नदियों का पानी दूषित हो रहा है तो वही नदी घाटों के आसपास हजारों की तादाद में तैरती हुई सड़ी हुई मछली वातावरण को प्रदूषित कर रही हैं। लोगों के द्वारा कई बार प्रशासन को नदी घाटों पर मछली मारने बालों पर कार्यवाही करने के संबंध में अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन द्वारा उन पर आज तक कोई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही नहीं की गई।

दतिया और ग्वालियर से लाता था विस्फोटक Dynamite (डायनामाइट)

नदी में मछली मारने के लिए उक्त घायल युवक दतिया और ग्वालियर जिले से डायनामाइट को लाता था और आए दिन गांव से होकर निकली सिंध नदी में कभी शाम तो कभी सवेरे डायनामाइट की सहायता से मछली मारने का काम करता रहता था। लेकिन बुधवार की शाम 4:00 बजे के लगभग डायनामाइट की सहायता से मछली पकड़ने गए युवक के हाथ में विस्फोटक डायनामाइट फट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

Share This Article
Leave a Comment