झुंझुनू।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनू के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर को डूण्डलोद पब्लिक स्कूल डूण्डलोद में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, इस शिविर के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभाग द्वारा आमजन के लिए संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें देने हेतु बैठक का आयोजन जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में 22 नवम्बर को सांय 4.30 बजे जिला मुख्यालय स्थित एडीआर भवन में किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग की योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभों की जानकारी सहित संंबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित होवें।