बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने बड़वाह जिले के ग्राम मनिहार के ट्यूबेल का कांटा कनेक्शन…
विद्युत विभाग ने ट्यूबेल का कनेक्शन कांटा ,गांव में पानी की सप्लाई बंद
बड़वाह.जिला ग्राम मनिहार में पानी की सप्लाई के लिए किए गए ट्यूबवेल का बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया। इससे सम्पूर्ण गांव में पानी की सप्लाई बंद हो गई। जिसको लेकर ग्रामवासी गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम मिलिंद ढोके को ज्ञापन सौंपा तथा ट्यूबवेल का कनेक्शन काटे जाने पर रोष जताया। वही ग्राम वासियों ने ट्यूबवेल का कनेक्शन पुनः जोड़ें जाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने बताया कि हम ग्राम पंचायत रमाणा के अंतर्गत आने वाला गांव मनिहार के निवासी हैं। और ग्राम पंचायत पर विद्युत मंडल की नल जल योजना के तहत ट्यूबवेल का बिल बकाया था। जिसके कारण विद्युत मंडल द्वारा बकाया राशि होने से ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया था। जिसके बाद 26 अक्टूबर को विद्युत विभाग के अधिकारी के समक्ष एक आवेदन पेश किया था। तब ग्राम पंचायत ने विद्युत मंडल की बकाया राशि में से 30 हजार रुपए जमा कर दिए थे। और बकाया राशि को विद्युत मंडल द्वारा प्रतिमाह 5 हजार रुपए जमा करने की बात कही थी। इस कारण विद्युुुत मंडल द्वारा ट्यूबवेल का कनेक्शन पुनः जोड़ दिया था। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा विद्युत मंडल के कहे अनुसार इस माह 5 हजार रुपए जमा करने गए तो उन्होंने जमा करने से इन्कार कर दिया और ट्यूबवेल का कनेक्शन भी काट दिया। जिससे अब ग्रामवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
2 किलोमीटर दूर से पानी ला रहे वाटरमेन नंदू पिता बनिया को प्रत्येक कनेक्शन के 100 रूपए प्रतिमाह देते थे। लेकिन वाटरमैन नंदू ने रुपए जमा न कराते हुए अपने पास रख लिए है।