Naveen Jindal का पिहोवा रोड शो
Naveen Jindal भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का पिहोवा रोड शो आज लोगों की भागीदारी के कारण ऐतिहासिक बन गया। नवीन जिन्दल को जय श्रीराम और आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से साथ पिहोवा रोडशो भगवा मय हो गया।
माताओं-बहनों ने छतों फूल बरसाए और अपने बेटे-भाई Naveen Jindal का दिल की गहराइयों से स्वागत किया। वाल्मीकि समाज ने भी आगे आकर Naveen Jindal को गले लगाय। पिहोवा का रोड शो ऐतिहासिक था। पूरा नगर उमड़ पड़ा। बहनों-माताओ-बेटियों ने छतों से उनपर फूलों की बारिश की। महिलाओं ने माथे पर तिलक लगाकर नवीन जिन्दल का स्वागत किया और बुजुर्गों ने भारी भीड़ के बावजूद आगे आकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
तय कार्यक्रम के अनुसार अनाज मंडी से चलकर शहीद स्मारक, पुरानी बाजार होते हुए यह रोड शो सरस्वती तीर्थ पर खत्म हुआ, जहां Naveen Jindal ने मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। रोड शो में शामिल लोगों में बड़ा उत्साह था। बड़े ही अनुशासित ढंग से लोग चल रहे थे। दुकानदारों, राहगीरों और अपने-अपने घरों से निकल कर लोग भी इस रोड शो में साथ होते गए। एक कारवां बन गया यह राष्ट्र निर्माण के लिए Naveen Jindal की उस सोच पर आम जन की मुहर थी, जिसमें संकल्प-पत्र के माध्यम से कुरुक्षेत्र को देश का अग्रणी संसदीय क्षेत्र बनाने का संकल्प निहित है।
कुरुक्षेत्र (अश्विनी वालिया)
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट