सिंगरौली-ट्रिप टेलर के चपेट में आया बाइक सवार मौके पर हुई दर्दनाक मौत-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 103

एस्सार पावर बंधौरा से जा रहे ट्रिप टेलर रजनी लान रोड पर पहुंचा हादसा लगा जमा अपराधी मामला दर्ज

सिंगरौली( बैढ़न) एस्सार पावर बंधौरा के लिए जा रहे कोयले लोड की ट्रिप टेलर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें मौके पर गिरे युवक को को चलते हुए ट्रिप टेलर चालक भाग निकला
घटना की खबर लगते ही आक्रोशित लोग की खासा भीड़ मौके पर आज अमी तथा घटना को लेकर जमा लगा दिया सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के मृतक अरुण पनीका निवासी असनी थाना माडा़ के शव का पंचनामा तैयार कर अत्यंत परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए पुलिस ने देर रात आवागमन सामान्य कराया
बताया जाता है कि मृतक युवक अरुण पनिका जयंत परिजनों के संविदा एजेंसी में काम करता था एवं रोजगार की तरह अपने गृह ग्राम असनी जा रहा था कुछ माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी इस हृदय विदारक घटना से पूरे परिवार वह मोहल्ले में मातम का माहौल बना हुआ है.

Share This Article
Leave a Comment