ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवर सहित एस्सार कंपनी प्रबंधक की लापरवाही, प्रशासन की चुप्पी ने ले ली युवक की जान
सिंगरौली।। घर का दीपक तो बुझ गया पर सिंगरौली का दीपक तो इन कालाबाजारी से अधिकारियों के घर के दीपक जलते हैं, फिर भी जिला प्रशासन कौड़ी रुपए मौजा देकर लोगों की जान लेने देते हैं अगर यह हादसा जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी के पुत्र या उनके साथ होता तो उनके होश उड़ जाते हैं रोड के द्वारा कोल ट्रांसपोर्टिंग करने पर सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है फिर भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है और कंपनी प्रबंधक नियमों को ताक पर रखकर कोल परिवहन करवा रहा है, एस्सार अधिकारी कोल ट्रांसपोर्ट के बारे में हंड्रेड परसेंट नियमों का पालन करने की बात करते हैं फिर रजमिलान में होने वाली दुर्घटना कैसे हुई , बाइक सवार युवक की जान चली गई किसी के मां बाप का बेटा इस जिंदगी से चल बसा, घर का दीपक बुझ गया अगर यही ही गति कंपनी प्रबंधक के किसी अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होता तो इनके मौन होने का राज खुल जाता, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा जान की कीमत लगा कर लोगों के जान लिए जाने पर चुप्पी साधा है ।।।