District Magistrate चित्रकूट ने लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए सीतापुर का औचक निरीक्षण किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

District Magistrate ने निरीक्षण किया।

District Magistrate/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर विधानसभा के मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर एवं स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया।

District Magistrate

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों विधानसभाओं की मतगणना टेबल, बैरीकेडिंग, पेयजल, शौचालय, कूलर पंखा, प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेंटर आदि का जायजा लिया, जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर District Magistrate वित्त एवं राजस्व से कहा कि 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर विधानसभा के लिए मतगणना एजेंट एवं मतगणना कार्मिकों के लिए मुख्य गेटों पर साइन बोर्ड भी लगाया जाए की किस विधानसभा का कौन एजेंट तथा कौन मतगणना कार्मिक प्रवेश करेगा, इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा के संचालन का भी निरीक्षण किया

District Magistrate

जिस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि रैन बसेरा की तरफ से और सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे निरीक्षण के दौरान अपर District Magistrate वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

                                                                                                                             चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा 

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a Comment