बहेड़ी में व्यापार मंडल की ओर से मुशायरा व कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
देर रात तक लोग मुशायरा व कवि सम्मेलन का आनंद उठाते रहे वही शायर व शायरा ( महिला शायर ) अपने-अपने कलाम सुना कर वाहवाही लूटते रहे शाइस्ता सना के कलाम पर तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा दूसरी ओर इस प्रोग्राम में सुमन के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। शेरो शायरी पर आधारित एक पुस्तक जो शायरा शाइस्ता सना ने लिखी है उस का विमोचन भी किया गया।मुशायरे में भीड़ को देखकर लगता है था मानो लोगों का कोई सैलाब टूट पड़ा हो।
मुशायरे में भाग लेने वाले शायर जोहर कानपुरी नदीम नय्यर , प्रकाश वैद्य खुद , कमलेश तिवारी, वासिफ फारूखी, रचना सिंह, श्री दत्त शर्मा, अना देहलवी, निखत अमरोही, आलम सुलतानपुरी जैसेदर्जनों शायरों ने लोगों को अपना कलाम सुना कर मोह लिया दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने मुशायरे में पूर्ण सहयोग किया।