:–70 वें संविधान दिवस के मौके पर अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह उपस्थित छात्र छात्राओं और व्यख्याताओं को सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई.
साथ हीं सबों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि जब भारत के संविधान को अपनाया था तब भारत के नागरिकों ने शांति शिष्टता और प्रगति के साथ एक नए संवैधानिक, वैज्ञानिक, स्वराज्य और आधुनिक भारत में हमलोगों ने प्रवेश किया था. कहा कि हमारा संविधान सबसे अनोखा है. इसमें नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को विशेष महत्व दिया गया है जो हमारे संविधान की खूबी है।कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं के साथ साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी भारतीय संविधान पर अपने विचारों को प्रकट किए.
सुपौल-संविधान दिवस पर संगोष्ठी-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम
Leave a Comment
Leave a Comment