झुंझुनू-उप सभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग , उधारी चुकता-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

बिसाऊ,पिलानी,झुंझुनू तीनों निकायों पर कांग्रेस जीती

झुंझुनू। नगर निकाय चुनाव में कल सभापति पद को लेकर हुए चुनाव जिसमें भाजपा पार्षदों ने 5 वोट क्रॉस वोटिंग कर सबको चौंकाया था।कांग्रेस को सभापति पद चुनाव हेतु मिले थे 53 मत पार्षदों के जबकि कांग्रेस के 34 पार्षद जीत कर आए थे नगर निकाय में। वहीं 16 निर्दलीय के समर्थन के बाद भी 53 मत हासिल करने में कामयाब हुई थी कांग्रेस प्रत्याशी नगमा बानो।आज उपसभापति पद के चुनाव में कांग्रेस को मिले 43 मत।कल की उधारी पांच पार्षदों की आज चुकता करते हुए भाजपा का हिसाब किताब हुआ बराबर। झुंझुनू नगर परिषद में भाजपा पार्षद 10 जीत कर आए थे वहीं भाजपा ने सभापति हेतु निर्दलीय बतुला बानो को अपना चुनाव चिन्ह आवंटित कर अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इस प्रकार से भाजपा के 10 व एक निर्दलीय बतुला ग्यारह प्रत्याशी माने गए लेकिन कल हुई मतदान प्रक्रिया में भाजपा मात्र 6 मतों पर सिमट गई थी। जिसका कारण भाजपा का क्रॉस वोटिंग करना माना गया।आज उपसभापति के मतदान में भी हुई क्रॉस वोटिंग से कल की उधारी हुई खत्म।अब इसे रणनीति कहा जाए या आपसी फूट। उपसभापति पद पर कांग्रेस ने राकेश कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया जिन्हें आज 60 पार्षदों वाली नगर निकाय में 43 पार्षदों का समर्थन हासिल हुआ वहीं भाजपा से बुधराम सैनी ने अपना नामांकन किया जिन्हें 16 मत प्राप्त हुए।एक मत नोटा को मिला। कल एक वोट निरस्त हुआ था।कल की भांति ही आज कांग्रेसी पार्षद सभी एकजुट नजर आए वहीं एक ही बस में सवार होकर आए।एक दफा तो ऐसा भी देखने को मिला कि जब कांग्रेसी पार्षद बस से उतर रहे थे उसी समय भाजपा भी अपने सभी जीते हुए पार्षदों के साथ नगर परिषद में दाखिल हुए। ऐसा लग रहा था मानो दोनों दल एक ही समय तय करके आए हो।नगर पालिका पिलानी में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका उपाध्यक्ष बनी वहीं बिसाऊ नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी रामगोपाल सैनी पालिका उपाध्यक्ष चुने गए।

Share This Article
Leave a Comment