Hamirpur News: भुलसी Village के निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर

Aanchalik khabre
2 Min Read
20240817 104735AMByGPSMapCamera 1 scaled e1724221062146

Village की गलियां कीचड़ से लबालब,नालियो के जगह बीच गलियों से बहता है गंदा पानी

हमीरपुर: मौदहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भुलसी मे अव्यवस्थाओ का बोल बोला है Village की अधिकांश रास्ताओ से लोगो को पैदल निकलना दुर्लभ है गांव के निवासी राम करन यादव , सोनू प्रजापति , लम्बरी यादव , हीरा लाल प्रजापति आदि लोगो ने बताया है Village की सभी रास्ताओ मे बरसात के मौसम मे बारिश होने से रास्ते तालाब का रूप धारण कर लेती है जिससे रास्तो मे पानी के साथ साथ कीचड  भी भर जाता है और Village मे तैनात सफाई कर्मी प्रधान के दरबार मे जी हजुरी करके अपने घर लौट जाते है।

Village

गांव मे साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है गांव के लोगो के घरो से निकलने वाला पानी बीच रास्तो मे बहता है क्योकि रास्तो की नाली गंदगी से पटी पड़ी है सफाई न होने से रास्तो मे गंदगी का अम्बार लगा हुआ है प्रधान / सचिव इस ओर ध्यान नही देते है वो सिर्फ सरकारी धन को बंदर बांट करने मे लगे रहते है गांव के प्रधान के प्रति लोगो मे भारी नाराजगी देखने को मिली इस प्रकार से भुलसी ग्राम पंचायत की रास्तो को देख कर लगता है कि इस ग्राम पंचायत मे अभी तक कोई विकास नही पहुंचा है।

दूसरी ओर Village की प्रमुख सड़क भी ध्वस्त पड़ी है मौरंग खनन होने के कारण दिन रात ओवर लोड वाहन निकालने से मेन सड़क भी गड्ढो मे तब्दील हो चुकी है और बरसात के मौसम मे पानी बरसने से गड्ढो मे पानी भर गया है जिससे लोगो का निकलना  मुश्किल है और इस प्रकार से भुलसी ग्राम पंचायत मे अव्यवस्था का बोल बोला है और ग्रामीणो ने मांग की है कि गांव मे फैली अव्यवस्था को ठीक कराया जाए ।

 

Visit Our social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: National Geoscience Award 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार प्रदान किये

Share This Article
Leave a Comment