हमलावर महिला प्रधान संतोष भारती पर गोलियां चलाकर हुए फरार।दरअसल महिला प्रधान व बीजेपी नेता संतोष भारती अपने गांव गरीब पुरा से स्कूटी द्वारा बहेड़ी आ रही थी तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें आवाज देकर रोका और उनके रुकते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसके चलते महिला प्रधान जमीन पर गिर गई पीछे से आ रही एक डायल हंड्रेड की गाड़ी में बैठे पुलिस वालों ने गाड़ी रोक कर हमलावरों का पीछा किया परंतु तब तक हमलावर बाइक छोड़कर बस्ती में होकर फरार हो गए। दिनदहाड़े वारदात से लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में महिला प्रधान को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर बरेली रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।