ED Arrested MLA Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें अभी भी बनी हुई हैं। दरअसल, ईडी की टीम ने सोमवार को कई घंटों की छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने पहले कहा था कि ईडी के अधिकारी मुझे हिरासत में लेने के लिए मेरे घर आए थे। ईडी की टीम फिलहाल अमानतुल्लाह के घर पर है। उनके घर के बाहर दिल्ली पुलिस का एक बड़ा दल मौजूद है। अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद हैं।
ED के अधिकारी ने कहा दिल्ली वक्फ घोटाले हमने किया है गिरफ्तार
आपको बता दें कि ED के अनुसार दिल्ली वक्फ घोटाले में आरोपी अमानतुल्लाह खान के घर पर इस समय तलाशी अभियान चल रहा है। करीब छह से सात ईडी अधिकारी यह तलाशी ले रहे हैं। ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
Amanatullah Khan ने कहा ED को कटपुतली बना कब तक तानाशाही करोगे
अमानतुल्लाह खान ने कहा, तानाशाह ने आज सुबह-सुबह अपने कठपुतली ईडी को मेरे घर पर आदेश देकर भेज दिया है, और वह आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ मुझे भी परेशान करने की पूरी कोशिश कर रहा है। क्या जनता की ईमानदारी से सेवा देना गैरकानूनी है? आखिर यह तानाशाही कब तक चलेगी?
Video Link https://x.com/KhanAmanatullah/status/1830428733724901410
प्राप्त जानकारी के आधार पर, अमानतुल्लाह खान से ईडी पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। अमानतुल्लाह के वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद, दिल्ली पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। ईडी की इस छापेमारी के दौरान अमानतुल्लाह खान के चचेरे भाई मिनातुल्लाह खान ने बताया कि उनके भाई की सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। उन्हें कैंसर है। एसीबी और सीबीआई की जांच के बावजूद अभी तक कुछ पता नहीं चला है। अब ईडी पूछताछ करने पहुंची है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Benefits Of Stretching : जानिए अंगड़ाई लेने के कितने फायदे होते है