सिंगरौली श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत सिंह रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के सतत निगरानी में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना बैढन क्षेत्र से विगत 3 माह में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई पहला अपराध क्रमांक 660/19 धारा 379 भादवि फरियादी सीताशरण शाह निवासी ग्राम पिपरा कुरंद की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 66 एमडी 7989 दूसरा अपराध क्रमांक 674/19 धारा 379 भारतीय दंड विधि फरियादी मो, अकील निवासी कुंदन एजेंसी के पास हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 64 YS 4103 तीसरा अपराध क्रमांक 858/19 धारा 379 भादवी फरियादी मनोज कुमार जयसवाल निवासी ग्राम खुमिया थाना माडा की न्यायालय परिसर के सामने बैढन के सामने से चोरी की गई .मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम योगा क्रमांक mp66mD 0812 चौथा अपराध क्रमांक 859/19 धारा 379 भादवि फरियादी संजय कुमार जयसवाल निवासी विलोजी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 66 एम 6273 , पांचवा अपराध क्रमांक 860/19 धारा 379 भादवि फरियादी बुध सागर साह निवासी कंजी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस क्रमांक MP53MA1815 कूल कीमती2,50,000 रुपए अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गई थी चोरी वारदातों को चुनौती के रूप में लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर द्वारा नगर निरीक्षक कोतवाली अरुण पांडे को चोरी के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था
गिरफ्तार आरोपी, अख्तर अंसारी पिता कासिम अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी शांति मोहल्ला गनियारी दूसरा हाकीम पिता मोहम्मद खान उम्र 27 वर्ष निवासी हिरवाह तीसरा मोहम्मद कलीम पिता मोहम्मद अलाउद्दीन उम्र 28 वर्ष निवासी हिरवाह चौथा गोपी गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी गनियारी पाचवा सुधीर विश्वकर्मा पिता सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष.