झुंझुनू-ढाई माह बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी डकैती और हत्या के अपराधियों का सुराग-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 04 at 10.52.57 AM

झुंझुनू।शहर के पॉस इलाके माननगर स्थित न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर 15 सितम्बर को दिन दहाड़े डकैती करने व शोरूम मालिक जतिन सोनी की हत्या में शामिल आरोपी योगेश चारणवासी को पुलिस ढाई माह बीत जाने के बाद भी नहीं ढूंढ सकी है।जबकि डकैती का मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी मौके पर अपना पहचान पत्र छोड़कर गया था,साथ ही पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए कह कर गया था कि पुलिस आए तो उसे मेरा पहचान पत्र देना और कह देना कि उसमें दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए।सामाजिक संगठन व सर्वसमाज के दबाव पर पुलिस ने हरियाणा व अन्य जगह टीम भेजी।उसके बाद अब पुलिस की कार्रवाई ढीली पड़ती नजर आ रही है वहीं घटना में शामिल एक आरोपी की जमानत भी हो चुकी जो झुंझुनू पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कमजोर कार्रवाई को इंगित करती है।मंगलवार को जिला प्रभारी परसादी लाल मीणा के झुंझुनू दौरे पर पहुंचने पर स्वर्णकार समाज द्वारा उन्हें ज्ञापन देकर उपरोक्त मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक के परिजनों ने जिला प्रभारी मंत्री को याद दिलाया कि आपने मुख्यमंत्री के झुंझुनू दौरे के दौरान दो पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से लगाने की बात कही थी,पर कहा कि इस बाबत पुलिस अधीक्षक को कह दिया गया है व्यवस्था कर दी जाएगी।घटना 15 सितंबर को हुई थी,उसके ठीक 25 वें दिन सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में उपचार के दौरान जतिन सोनी जिंदगी की जंग हार गया था।झुंझुनू पुलिस को चैलेंज करने वाला योगेश चारणवासी तो पकड़ में नहीं आया उसके उलट मृतक के भाई को भी मिल रही है धमकी साथ ही भय के साये में जी रहा है परिवार।ढाई माह से जिस शोरूम में जतिन सोनी (बाइस राम) संचालन करते थे व्यवसाय वह भी डर की वजह से है बंद।

एडीजी से मिले परिजन,दिया ज्ञापन

एडीजी अनिल कुमार पालीवाल आज झुंझुनू दौरे आये उन्हें भी जतिन सोनी के भाई संदीप सोनी ने स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ व अन्य समाज के लोगों की उपस्थिति में ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि आज भी मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है वहीं 10 दिन पहले भी हमारी गांधी चौक स्तिथ दुकान पर दो युवक रिवाल्वर लेकर फिर आने की धमकी भी देकर गए इस हेतु भी एडीजी को अवगत कराया साथ ही यह भी कहा कि यदि झुंझुनू पुलिस इन्हें पकड़ने में सक्षम नहीं है तो, उच्च स्तरीय अन्य अधिकारियों से गिरफ्तारी कराने की भी मांग की।जिसपर एडीजी पालीवाल ने आश्वस्त किया कि मैं स्वयं पूरे मामले की पूरी जानकारी कर हर पहलू को बारीकियों से देख शीघ्र कार्रवाई कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी व धमकी देने वालों की भी जांच की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment