Marine Ecosystem : समुद्र का पारिस्थितिकी तंत्र को लेकर भारतीय महासागर रिम एसोसिएशन सेमिनार आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Marine Ecosystem : समुद्र का पारिस्थितिकी तंत्र को लेकर भारतीय महासागर रिम एसोसिएशन सेमिनार आयोजित

Marine Ecosystem : क्या आपने कभी इस पर विचार किया है की हमारे देश में मांसाहारी लोगो का प्रतिशत कितना और हर दिन कितनी मछलियों और अन्य जानवरो की जान ली जा रही है अगर सिर्फ हम मछलियों की बात करे तो हर दिन करोडो की संख्या में मछलिया मरी जाती है जिनमे से मत्सय पालन वाली मछलियों की संख्या 18 % ही है बाकी मछलिया समुद्र और नदियों से पकड़ी जाती है अब आप अनुमान लगाई की हर दी जितनी मछलिया पकड़ी जाती है क्या उतनी ही नई मछलियां जन्म लेती है इसका जबाब आपके पास नहीं होगा क्योकि इसकी गणना करना बहुत मुश्किल होगा परन्तु यही सच है की मरने वाली मछलियों की संख्या हमेशा ज्यादा होती है जिससे समुद्र और नदियों का परिवेश ख़राब हो रहा है जो बेहद जरुरी है।

Marine Ecosystem : समुद्र का पारिस्थितिकी तंत्र को लेकर भारतीय महासागर रिम एसोसिएशन सेमिनार आयोजित
Indian Ocean Rim Association Seminar

आयोजित सेमिनार में मछली पकड़ने की गतिविधियों पर चर्चा हुई

समुद्र और नदियों का इकोसिस्टम (Marine Ecosystem) बनाये रखने के लिए सरकार ने एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमे कई देशो ने भाग लिया। गोवा के नेवल वॉर कॉलेज में 25 सितंबर, 2024 को अवैध, अघोषित और अनियमित (आईयूयू) रूप से मछली पकड़ने पर इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) सेमिनार के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया । सेमिनार में हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में आईयूयू मछली पकड़ने की गतिविधियों, आर्थिक, पर्यावरणीय और सुरक्षा क्षेत्र में इसके निहितार्थ और इन गतिविधियों से निपटने में उन कानूनी रिक्तताओं की समीक्षा की गई जिन्हें आईओआरए सदस्य देशों द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है।

समुद्र का इकोसिस्टम (Marine Ecosystem) बचाने में कई देश कर रहे सहयोग

इस अवसर पर, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस, इंडोनेशिया, केन्या, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, मलेशिया, मालदीव, मॉरीशस, ओमान, सोमालिया, दक्षिण अफ्रीका, सेशेल्स, श्रीलंका, थाईलैंड और तंजानिया सहित 17 आईओआरए देशों के प्रतिनिधियों ने आईओआर में आईयूयू मत्स्य पालन के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए मुद्दे आधारित विचार-विमर्शों में भाग लिया। Marine Ecosystem

 

Visit Our  Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – President ने 16वें एशियाई संगठन सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन असेंबली के उद्घाटन समारोह में लिया भाग

Share This Article
Leave a Comment