बैढन जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों की स्थिति से अवगत कराते हुए स्कूली बच्चे बच्चियों की छुट्टी होने से पहले कई आवारा तत्व मजनू सरकारी विद्यालय व प्राइवेट विद्यालय के गेट पर बकायदा गाड़ी लगा खड़े रहते हैं .!
जिला मुख्यालय से कुछ दूर स्थित सरकारी विद्यालय ग्राम गड़हरा जहां कक्षा प्रथम से 12वीं तक के छात्र स्कूल में पढ़ाई के लिए आते हैं ।लेकिन स्कूल लगने व स्कूल की छुट्टी होने के बाद कई आवारा तत्व वहां से निकलने वाले लड़कियों को अभद्रता पूर्वक बोलते हुए उन्हें परेशान करते हैं।
बात करते हैं सरकारी विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य एवं शिक्षकों की तत्कालीन स्थितियों को लेकर कई बार खबरें प्रकाशित की गई, लेकिन स्थानीय पुलिस ने छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय के बारे में तनिक भी जानकारी लेनी उचित नहीं समझी।
गड़हरा शासकीय विद्यालय इन दिनों आवारा तत्व मजनू का गढ़ बन चुका है, आए दिन किसी न किसी लड़की को आवारा तत्व परेशान करते हैं ।जिसके विरोध में यदि तत्कालीन कार्यवाही नहीं की जाए तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है ।
वही पास में स्थित परसौना चौकी की बात की जाए तो परसौना चौकी पर आए दिन ताला लटकता दिखाई देता है। क्योंकि पुलिसकर्मियों को इतना भी समय नहीं है कि चौकी खोल के पीड़ितों की शिकायत पर कार्यवाही की जाए केवल नाम मात्र की चौकी खुली रहती है।
वैसे जिले में कई सारी योजनाएं महिला सुरक्षा हेतु व महिलाओं को जागरूक करने हेतु कई प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहे हैं, जिले में एंटी रोमियो टीम व निर्भया पेट्रोलिंग की कई टीमें सूचना पर भी मौके स्थल का निरीक्षण नहीं कर पा रहे हैं।
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम केवल बैढ़न क्षेत्र में ही अपना दौरा करते रहते हैं।
मुख्यालय से कुछ ही दूर शासकीय विद्यालय व प्राइवेट विद्यालयों में ना तो निर्भया टीम की कोई बच्चों को जानकारी है ना ही स्थानीय प्रशासन कभी जिले के दूरदराज सुदूर ग्रामीण में स्थित विद्यालयों में महिला जागरूकता को लेकर कुछ भी आयोजन नहीं किया जाने से जागरूक नही हो पारहे हैं।
छात्राओं के छुट्टी के समय कई आवारा तत्व खड़े रहते हैं स्कूल के बाहर-आंचलिक खबरने-अजय पांडेय

Leave a Comment Leave a Comment