Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थाना जारचा के अंतर्गत आने वाले छोलस गांव में मूर्ति तोड़ने की घटना के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर जारचा एसएचओ अमित खारी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज अमित यादव और एक बीट इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों पर विभागीय जांच भी की जा रही है। उन पर प्रथम दृष्टया जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।
Greater Noida में पुलिस की मिलीभगत माहौल बिगाड़ने की हुई थी कोशिश
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मिया खान के अनुसार, कुछ दिन पहले चोलस गांव में कुछ उपद्रवियों ने शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए मंदिर के अंदर मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया था। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां नई मूर्ति स्थापित की गई थी। पुलिस की कार्रवाई के कारण स्थिति तुरंत नियंत्रण में आ गई। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए बीट प्रभारी अमित खारी, अमित यादव और जारचा एसएचओ अमित खारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- International Methanol Seminar : अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार में होगा नए ईंधन पे चर्चा