Trump Saudi Arabia Visit: ट्रंप बोले – भारत-पाक संघर्ष में हमारी भूमिका, सीजफायर करवाया, अब करें व्यापार

Anchal Sharma
5 Min Read
Trump Saudi Arabia Visit: ट्रंप बोले – भारत-पाक संघर्ष में हमारी भूमिका, सीजफायर करवाया, अब करें व्यापार

Trump साउदी अरब के दौरे पर है। उन्होंने रियाद में प्रेस से बात करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हमनें करवाया है। दोनों देश अब साथ में व्यापार और डिनर करे।

Trump Saudi Arabia Visit: ट्रंप बोले – भारत-पाक संघर्ष में हमारी भूमिका, सीजफायर करवाया, अब करें व्यापार

Donald Trump credit to Indo-Pak ceasefire: भारत में एक कवावत सदियों से चली आ रही है। ” अपने मुंह मिट्ठू मियां बनना” पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यही कर रहे है। डोनाल्ड ट्रंप अपने चार दिवसीय मिडिल ईस्ट के दौरे पर है। जहां वो सबसे पहले साउदी अरब की यात्रा पर गए हैं। उन्होंने साउदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित यूएस जी साउदी इन्वेसमेंट फोरम में कहा कि भारत और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। हालात बड़ी जंग की तरफ बढ़ रहे थे। हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम करवाया। हमनें पाकिस्तान से व्यापार करने की पेशकश की। लेकिन भारत सरकार ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया।

युद्ध नहीं भारत – पाकिस्तान व्यापार और डिनर करें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत – पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए कहा कि मैंने दोनों देशों से कहा युद्ध नहीं चलो व्यापार करते हैं। हम सब मिसाइल हमलों को दूर रखकर उन सभी चीजों का व्यापार करते हैं। जो आपके देश को खूबसूरत बनाते हैं। दोनों ही देशों के पास समझदार , शक्तिशाली और मजबूत नेता है। ट्रंप ने आगे कहा कि दोनों देश साथ में व्यापार और डिनर करे। भारत और पाकिस्तान साथ आ रहे हैं। ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री मार्को रूबियो की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम ने बहुत मेहनत की है। युद्ध विराम में अच्छा खासा योगदान इनका भी रहा है।

खुद को मध्यस्थता का मसीहा साबित करने में जुटे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के बाद पहली बार मिडिल ईस्ट के चार दिवसीय दौरे साउदी अरब पहुंचे है। इसके बाद वो कतर भी जायेंगे। लेकिन सबके बीच ट्रंप के बयान से दुनियाभर के न्यूज चैनल की हेडलाइन बनी हुई है। डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल जुलानी से मुलाकात की। साल 2000 के बाद पहली बार अमेरिका और सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष की मुलाकात हुई है। सीरिया में शांति स्थापित करने को लेकर अमेरिका और सीरिया ने चर्चा की। अमेरिका ने सीरिया पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए। अमेरिका ने ही जुलानी पर एक मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। जिसे पिछले साल दिसंबर में हटा दिया गया था। ट्रंप और जुलानी जब मीटिंग कर रहे थे तो साउदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान वहीं मौजूद थे। इसके अलावा ऑनलाइन मीटिंग में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब आर्दोआन भी मौजूद थे। बता दें कि सीरिया में पिछले साल दिसंबर महीने में बशर अल असद का तख्तापलट हुआ था। असद के समय सीरिया को ईरान का समर्थन प्राप्त था। तख्तापलट के बाद सीरिया में विद्रोही गुट तहरीर अल शाम (HTS) ने सरकार बनाई।

ट्रंप ने साउदी अरब जाकर तोड़ी थी परंपरा

अमेरिकी इतिहास में जब भी कोई राष्ट्रपति बनता था तो वो सबसे पहले कनाडा, मैक्सिको और यूरोपीय देशों की यात्रा करता था। जैसे बराक ओबामा कनाडा गए थे तो जॉर्ज बुश मैक्सिको की यात्रा की थी। लेकिन जब साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए साउदी अरब की यात्रा की थी। वहीं पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ब्रिटेन गए थे

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter ”X” : aanchalikkhabr

ये भी पढ़े : BSF Jawan Returned: भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान, अटारी बॉर्डर से हुई वापसी

Share This Article
Leave a Comment