बेंजामिन नेतन्याहू के एक बयान ने ना सिर्फ हमास बल्कि फिलिस्तीनियों की भी टेंशन बढ़ा दी है। इजराइली पीएम ने हमास को धमकी देते हुए कहा कि भले ही बंधको की रिहाई हो जाए लेकिन गाजा पर युद्ध विराम नहीं होगा।
Israel Hamas War Latest News, गाजा पर नहीं रुकेगा Ceasefire- बेंजामिन नेतन्याहू
Israel PM take Action Hamas : 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला करके जो कायराना हरकत की थी। हमास उसका अंजाम आज भी भुगद रहा है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर अपने बयान से साफ कर दिया है कि जब तक हमास का खात्मा नहीं होगा। गाजा दहेलता रहेगा। खबर के अनुसार इजराइली सेना अगले कुछ दिनों में गाजा के अंदर पूरी ताकत के साथ एंट्री करने वाली है। बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ऑफिस में घायल रिजर्व सैनिकों के साथ बैठक की। उन्होंने सैनिकों को आदेश दिया कि कुछ दिनो में हम पूरी ताकत के साथ गाजा में ऑपरेशन करने जा रहे है। पीएम ने साफ किया कि ऑपरेशन का मकसद हमास को नेस्तनाबूत करना है। उसे जड़ से खत्म करना है। स्थित कैसी भी हो हम जंग नहीं रोकेंगे।
नेतन्याहू ने कहा नहीं होगा युद्ध विराम, Hamas Israel Ceasefire Update
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा को दहलाने और हमास का खात्मा करने का खाका तैयार कर लिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि भले ही हमास बंधको की रिहाई कर दे। लेकिन हमास का अंत किए बिना हम युद्ध विराम नहीं करेंगे। इजराइली पीएम का बयान ऐसे समय पर आया है जब हमास ने एक अमेरिकी इजराइली बंधक को रिहा करने पर सहमति जताई थी। रिहाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति सद्भावना के तौर पर देखा गया था। ट्रंप उम्मीद थी कि इजराइली – अमेरिकी सैनिक एडन एलेकजेंडर की रिहाई युद्ध विराम लगा सकती है। क्योंकि रिहाई के बाद मिस्र, कतर, अमेरिका और हमास के बीच वार्ता के जरिए युद्ध विराम की संभावना बढ़ने लगी थी। लेकिन सोमवार को इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यह कहकर भूचाल ला दिया कि सीमित समय के लिए ही युद्ध रोका जा सकता है ना कि हमेशा के लिए । जब तक हमास का खात्मा नहीं होगा। युद्ध विराम नही होगा। नेतन्याहू के बयान ने युद्ध विराम को जटिल बना दिया है। साथ ही इजराइल के भीतर भी नए विवाद को जन्म दे दिया है। दूसरी तरफ हमास ने कहा है कि वह शेष बंधको को रिहा तभी करेगा जब बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। और गाजा से इजराइल वापसी करेगा।
इजराइली पीएम पर बन रहा दबाव
बेंजामिन नेतन्याहू के बयान के बाद उनके ही देश के लोग पीएम के खिलाफ हो गए है। बंधकों के परिवार और उनके समर्थक सरकार पर दबाव बना रहे है कि वे गाजा में बचे हुए 59 बंधको की रिहाई के लिए समझौता करे। सरकार हमारे लोगों को वापस लाए। लेकिन नेतन्याहू सरकार पर कट्टरपंथी गुट दबाव बना रहा है। कि युद्ध को समाप्त ना किया जाए। वहीं इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नया सैन्य अभियान बंधकों की रिहाई की प्राथमिकता बनेगी। सभी बंधकों को जल्द वापस लाया जाएगा। इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में बेंजामिन नेतन्याहू के बयान की खूब आलोचना हो रहा है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन नोएल बैरो ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा जल्द युद्ध विराम हो। और राहत सामग्री पहुंचाई जाए। संयुक्त अरब अमीरात ने भी इजराइली हमलों की निंदा की है। और कहा कि अगर सैन्य अभियान में वृद्धि होती है तो परिणाम अच्छे नही होंगे
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter ”X” : aanchalikkhabr
यह भी पढ़े :Operation Killer/keller India: जम्मू कश्मीर के त्राल में फिर हुआ आतंकी हमला, सेना ने संभाला मोर्चा