WTC Championship 2025: गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की निगाहें जीत पर होंगी।
WTC Final 2025: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आज ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट चैंपियनशिप का गत चैम्पियन है। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना खिताब बचाने उतरेंगी। वहीं साउथ अफ्रीका कंगारूओ का तिलिस्म तोड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन अगर कंगारू अपना खिताब बचाने में सफल रहा तो वो लगातर दो बार ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन जायेगी। क्योंकि उसने पिछले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था। प्रोटियाज कप्तान तेंबा बावुमा के टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। ऐसे में साउथ अफ्रीका गत चैम्पियन को चुनौती दे सकती है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी
ऑस्ट्रेलिया टीम जब भी कोई फाइनल मुकाबला खेलती है तो पूरी टीम जीत के लिए अपनी जान झोंक देती है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे सभी फॉर्मेट में फाइनल खेलना का अच्छा खासा अनुभव है। वनडे से लेकर टी 20 और टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना उसकी काबिलियत को दर्शाता है। कंगारूओ के पास बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और स्पिन डिपार्टमेंट हर जगह खुद को साबित करने में सक्षम है। टीम के पास गेंदबाजी का कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, मजबूत आक्रमण मौजूद है। जो प्रोटियाज की बल्लेबाजी को घुटने पर ला सकती है। वहीं विकल्प के तौर पर स्कॉट बोलैंड, मैट कुनमन भी हैं। बल्लेबाजी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ मानी जाती है। डेविड वार्नर के सन्यास के बाद ओपनिंग की चुनौती तो है लेकिन उस्मान ख्वाजा और मर्नास लाबूसेन पारी की ठोस शुरुआत करेंगे। मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी 36 वर्षीय स्टीव स्मिथ के कंधो पर होगी। बीच में ट्रेविस हेड तूफानी पारी खेल सकते है। निचले क्रम में एलेक्स कैरी और व्यु वेबस्तर जिम्मेदारी निभाएंगे।
अगर साउथ अफ्रीका टीम को देखें तो विरोधी टीम के मुकाबले कमजोर है। लेकिन युवा और अनुभव के मिश्रण वाली ये टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में सभी को अपने शानदार खेल से चौंका सकती है। साथ अफ्रीका टीम ने WTC के 2023- 2025 तक 30 खिलाड़ियों का उपयोग किया है। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों का चयन सही साबित हुआ। ये खिलाडी रन और विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कंगारुओं के मुकाबले प्रोटियाज टीम का हौंसला इसलिए बुलंद है क्योंकि टीम लगातार 7 टेस्ट में जीत हासिल करके WTC के फाइनल में पहुंचीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों को भेदने की जिम्मेदारी ओपनर बल्लेबाज कप्तान तेंबा बावुमा और रियान रिकलटन पर होगी। मिडिल ऑर्डर में एडन मार्क्रम के साथ – साथ वियन मुलडर , ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम पर होगी। इसके अलावा कंगारू बल्लेबाजों की कमर तोड़ने का जिम्मा मार्को यानसन, कागिसों रबाड़ा, लूंगी एंगिडी,और केशव महराज पर होगी। लूंगी एंगिडी ने पिछले साल अगस्त से कोई टेस्ट नहीं खेला। लेकिन वो अब तक 19 टेस्ट में 54 विकेट ले चुके हैं।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अजेय है ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से गिनी जाती है। क्योंकि वो विश्व की इकलौती ऐसी टीम है। जिसके पास आईसीसी के चारों खिताब मौजूद हैं। जिसमें आईसीसी वनडे विश्व कप, T-20 विश्व कप, चैम्पियन ट्राफी, और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब शामिल है। यह बात सच है कि बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी टीम के लिए चुनौती होती है। ICC इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सभी फॉर्मेट के टूर्नामेंट में अब तक 13 बार फाइनल मुकाबले खेले है। जिसमें 10 बार उसे जीत हासिल हुई है। जबकि साउथ अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंट की चोकर टीम कहलाती है। फाइनल के नजदीक आते ही वो बाहर हो जाती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जिस इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहां पिछले दस सालों से ऑस्ट्रेलिया अजेय है।
क्यों खास है लॉर्ड्स
क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला इंग्लैंड का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड अपने आप में एक इतिहासिक ग्राउंड है। लगभग 220 साल पुराने इस ग्राउंड ने कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए है। 1787 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को बनाया गया था। लेकिन कुछ कमी के चलते इसे तोड़ा गया। और 1813 में फिर बनाया गया। भले ही लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दर्शक क्षमता 30 हजार के आसपास है। लेकिन जब भी इस ग्राउंड में कोई मैच होता है तो दर्शक खिंचे चले आते हैं। 140 साल पहले लॉर्ड्स में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया था। 21 जुलाई 1884 को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बात करें तो दोनों टीमें 113 साल बाद आमने – सामने होंगी। क्योंकि टेस्ट मैच ज्यादस्तर एक दूसरे के होम ग्राउंड में खेले जाते हैं। ऐसे में 1912 में दोनो टीमें लॉर्ड्स में एक टेस्ट के दौरान भिड़ी थी। जहां ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था।
कब शुरू होगा WTC फाइनल मुकाबला, WTC 2025 Time
गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच आज से WTC फाइनल मुक़ाबला शुरू हो रहा है। ये मैच 11- 15 जून तक खेला जाएगा। क्योंकि ये मैच इंग्लैंड में खेला जा रहा है तो भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। जिसे आप स्टार स्पोर्टस पर लाइव देख सकते हैं। वहीं jio hotstar पर भी लाइव स्ट्रीमिंग रहेगा
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter “X” : aanchalikkhabr
LinkedIn: aanchalikkhabre