भारत का संबंध मजबूत बनाने के लिए मोदी कब जाकर किस देश से मिलेंगे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी की ये यात्रा आगामी 2 जुलाई से शुरू होगी। वो घाना, त्रिनिदाद एंड टुबैको, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी का आठ दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित है। सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 6 से 7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में BRICS सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं। साथ ही वो चीन के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर सकते हैं। उनका ब्रिक्स का यह सम्मेलन कई मायनों में खास माना जा रहा है।
ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दिया स्टेट डिनर
भारत और ब्राजील के रिश्ते बहुत पुराने और घनिष्ट रहे हैं। ब्राजील हमेशा भारत के उठाए गए मुद्दों पर समर्थन करता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ स्टेट डिनर भी करेंगे। ब्राजीलियन राष्ट्रपति ने मोदी को स्टेट डिनर के लिए स्पेशली आमंत्रित किया है। इस बात से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को काफी निराशा हुई। चीनी राष्ट्रपति को ऐसा लग रहा कि ब्रिक्स सम्मेलन में उन्हें पीएम मोदी के सामने काम तवज्जो मिलेगी। इसलिए खबर के मुताबिक ब्रिक्स सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हिस्सा लेने नहीं जाएंगे। उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग शामिल होंगे।
BRICS से मोदी देंगे पाकिस्तान को कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ब्रिक्स सम्मेलन काफी अहम माना जा रहा है। जहां वो चीन के सामने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करते नज़र आयेंगे। मोदी आतंकवाद पर ब्रिक्स सदस्यों से एकजुटता का संदेश देते हुए सपोर्ट हासिल करेंगे। इस बीच मोदी ऑपरेशन सिंदूर से लेकर आतंकवाद पोषित पाकिस्तान को लेकर भी गंभीर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान और आतंकवाद के समर्थन में चीन हमेशा उसके साथ खड़ा दिखाई दिया। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के वक्त चीन ने पाकिस्तान की हथियारों से लेकर अन्य सैन्य मदद दी थी। इसके बाद भारत ने साफ कर दिया था कि वो आतंकवाद और उसके रहनुमाओं को बर्दास्त नहीं करेंगे।
इन पांचों देशों की यात्रा पर भी जायेंगे पीएम मोदी
ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला फाइव नेशन टूर होगा। पीएम मोदी घाना ,त्रिनिदाद एंड टुबैको, अर्जेंटीना और नामीबिया की यात्रा करेंगे। जहां वो ग्लोबल साउथ के तमाम देशों के साथ पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे। इसके अलावा मोदी इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूत करेंगे। जहां आर्थिक , सुरक्षा, ऊर्जा और विकास को लेकर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी का कद लगातर दुनिया में बढ़ रहा है। एक सर्वे की माने तो पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी आगे निकल गए हैं। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, और इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू रेस में हैं। जबकि पाकिस्तान के पीएम तो कहीं नहीं है।
इस देश से यात्रा की करेंगे शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद एंड टुबैको की यात्रा पर होंगे। जहां वो 3 से 4 जुलाई तक रहेंगे। पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टुबैको के पीएम के आमंत्रण पर जा रहे हैं। यहां वो राष्ट्रपति कार्ला कंगालू के अलावा प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे। मोदी दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने की बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी वहां की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा पर होंगे। जहां रक्षा , खनिज , तेल और कृषि पर चर्चा करेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ नेतुम्बो नंदी नदैतवा के आमंत्रण पर जायेंगे।
BRICS क्या है
ब्रिक्स की स्थापना साल 2006 में हुई थी। BRICS को पहले BRIC कहा जाता था। क्योंकि इसमें तब ब्राजील, रुस, इंडिया और चीन शामिल थे। फिर साल 2010 में साऊथ अफ्रीका को इसमें शमिल कर लिया गया। जिसके बाद ये BRICS हो गया। ब्रिक्स का उद्देश्य विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओ को सहयोग और समर्थन देना है। साथ ही व्यापार को बढ़ावा देना और वैश्विक मंच पर मुद्दों को उठाना शामिल है। ब्रिक्स आर्थिक आकार के मामले में देशों के G 7 से आगे निकल चुका है। वैश्विक स्तर पार ब्रिक्स का जीडीपी ग्रोथ 35% है जबकि जी7 का 30% हैं। आपको बता दें कि ब्रिक्स में चार नए सदस्यों को एंट्री मिली है। जिसमें इथियोपिया, ईरान , यूएई और मिस्र शामिल हैं।