झांसी में भारी बारिश बनी किसानों के लिए कहर, 12 लाख का नुकसान!
झांसी, उत्तर प्रदेश:
झांसी जनपद से इस वक्त की एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ मवई में तेज बारिश के बाद खपरैल नदी के उफान ने एक किसान का सबकुछ छीन लिया। तेज बहाव में 15 भैंसें बह गईं, जिनमें से अब तक 9 के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 6 भैंसों का अभी भी कोई सुराग नहीं है।
तेज बारिश में नदी बनी काल, बह गईं 15 भैंसें
पूरा मामला 13 जुलाई की दोपहर का है। ग्राम शिवगढ़ मवई के पालों के डेरा निवासी 32 वर्षीय किसान जितेंद्र पाल, पुत्र कीरतपाल ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे अपने खेत की ओर 15 भैंसों को लेकर निकला था। करीब 4 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, तो वह नजदीक के एक खेत में बने मकान में रुक गया। इसी दौरान उसकी भैंसें आगे बढ़ते हुए पास से बह रही खपरैल नदी तक पहुंच गईं, जहां बारिश के कारण पानी का बहाव बेहद तेज हो गया था।
तीन परिवारों की भैंसें थीं शामिल
जितेंद्र पाल ने बताया कि इन 15 भैंसों में से 6 उसकी खुद की, 4 बड़े भाई अरविंद पाल की, और 5 उसके चाचा श्रीपतपाल की थीं।
रातभर की गई तलाश, 9 शव मिले
जब बारिश थमी तो जितेंद्र घर पहुंचा, लेकिन वहां देखा कि कोई भी भैंस वापस नहीं आई थी। चिंता में डूबा परिवार और गांव के अन्य लोग मिलकर 10 से 15 लोगों की टीम के साथ रात भर तलाश करते रहे। रात 12 बजे तक कोई सुराग नहीं मिला।
अगली सुबह जब दोबारा तलाशी शुरू की गई, तो गांव वालों को 9 भैंसों के शव नदी किनारे पड़े मिले। शेष 6 भैंसें अब भी लापता हैं।
पुलिस व प्रशासन को दी गई सूचना
घटना की सूचना रक्सा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्व विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया है।
12 लाख रुपये का नुकसान, परिवार सदमे में
किसान जितेंद्र पाल का कहना है कि इस हादसे में परिवार को करीब 10 से 12 लाख रुपये का सीधा नुकसान हुआ है।