दस्तक अभियान के प्रथम चरण का जिला स्तरीय शुभारंभ

Aanchalik Khabre
3 Min Read

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, टीलाखेड़ी से हुई शुरुआत


आंचलिक संवाददाता


22 जुलाई से 16 सितंबर तक चलेगा दस्तक अभियान

विदिशा // दस्तक अभियान प्रथम चरण सह स्टॉप डायरिया कैंपेन 22 जुलाई से 16 सितम्बर 25 तक संचालित किया जाएगा।


शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में

अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ मंगलवार को विदिशा नगरीय क्षेत्र के मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक टीलाखेड़ी में जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामहित कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता कांसवा उपस्थित रहे।


सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन अर्चना और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई गई।


0 से 5 वर्ष तक के 1,70,921 बच्चों की होगी जांच

दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के एक लाख 70 हजार 921 बच्चे चिन्हित किए गए हैं।


ग्राम और शहरी वार्डों में बने दस्तक दल

इसके लिए ग्राम एवं शहरी वार्डों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सीएचओ की ड्यूटी लगाकर दस्तक दल गठित कर माइक्रोप्लान बनाया गया है।


स्वास्थ्य जांच और पोषण पर विशेष ध्यान

प्लान अनुसार ग्राम एवं वार्डों में पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्रों में सत्र आयोजित कर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग, बीमारियों की जांच, कुपोषण, निमोनिया, दस्त रोग, संक्रमण की जांच, छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में एनीमिया की जांच कर प्रबंधन, नौ माह से पांच वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण,


स्वच्छता, पोषण और जागरूकता गतिविधियाँ भी होंगी शामिल

समुदाय में ओआरएस बनाने की विधि एवं उम्र अनुसार डोज, हाथ धोने की विधि बताना, पालकों को उम्र अनुसार पोषक तत्वों से भरपूर पोषण आहार खिलाने हेतु प्रेरित करना शामिल है।


जो बच्चे छूटेंगे, उनके लिए घर-घर जाकर जांच

जो बच्चे सत्र पर आने से छूट जाएंगे, उनको मॉप अप डे में घर-घर जाकर जांच की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment