पैरा बैडमिंटन चयन ट्रायल्स – लड़कियों के लिए NCOE,गांधीनगर में प्रशिक्षण का मौका

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Sports Authority of India

गांधीनगर, गुजरात |

भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) ने खेलो इंडिया योजना के तहत लड़कियों के लिए पैरा बैडमिंटन चयन ट्रायल्स की घोषणा की है। यह ट्रायल 21 और 22 अगस्त 2025 को नेताजी सुभाष वेस्टर्न रीजनल सेंटर, सेक्टर 15, गांधीनगर में आयोजित होंगे। रिपोर्टिंग समय 21 अगस्त सुबह 8:00 बजे तय किया गया है।

यह प्रतिभाशाली पैरा शटलर्स के लिए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) गांधीनगर में जगह बनाने और विश्व स्तरीय कोचिंग सुविधाओं का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर है। यहां चयनित खिलाड़ियों को लॉजिंग, बोर्डिंग, खेल किट, प्रतियोगिता का अनुभव, एजुकेशन सपोर्ट , स्पोर्ट्स-साइंस सपोर्ट और हेल्थ बीमा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Sports Authority of India

ट्रायल विवरण:

इवेंट्स: सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स

आयु सीमा: 15–30 वर्ष (ट्रायल की तारीख के अनुसार)
(अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि/संभावना के आधार पर छूट संभव)

कैटेगरी: SL3,SL4,SU5,SH6

पात्रता: पिछले 2 वर्षों में मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी अनिवार्य

स्थल:

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया,
नेताजी सुभाष वेस्टर्न रीजनल सेंटर, सेक्टर 15, गांधीनगर, गुजरात – 38201
तिथि
21 और 22 अगस्त 2025

प्रतिभागियों को निम्न दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा

जन्म प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

खेल उपलब्धि/प्रदर्शन प्रमाणपत्र

विकलांगता प्रमाणपत्र

पासपोर्ट साइज फोटो – 2

महत्वपूर्ण: ट्रायल्स के दौरान बोर्डिंग और लॉजिंग की व्यवस्था खिलाड़ियों को स्वयं करनी होगी।

Share This Article
Leave a Comment