लखीमपुर- तेली समाज द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 14 at 10.17.27 AM 1

WhatsApp Image 2019 12 14 at 10.17.27 AMआज लखीमपुर जनपद के तेली समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन और सम्मान समारोह में भाजपा के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष बड़े भाई आदरणीय श्रीमान सुनीलसिंहजी को समाज ने चांदीकामुकुट पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौरपर माननीय जिलाध्यक्ष जी विशिष्ट अतिथि आदरणीय इंअविनाशसाहूजी नोएडा ,साथ में भाजपा #जिलामहामंत्री बड़े भाई आदरणीय अनुरागमिश्रजी साथ में पेशे से अधिवक्ता मेरे बड़े भाई आदरणीय राजेशजायसवालजी ,साहू गारमेंट के मुखिया व शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आदरणीय राजेन्द्रसाहूजी ,भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष भाई अमितसाहूजी नवजीवन नर्सिंग होम के स्वामी डॉआरकेगुप्ताजी ,#बजरंगदलजिलासंयोजकपंकजजायसवाल,अभयपुर भाई नवीनजायसवाल जी ,पलिया से सीतारामराठौरजी पूर्व प्रधान बैरिया निघासन बड़े भाई रूपचंद्रजायसवालजी ,हिन्दू युवावाहिनी के जिलामंत्रीभाई राजकुमारराठौरजीवा मोर्चा पलिया नगरअध्यक्षछोटेभाईरविन्द्रगुप्ताएडवोकेट ,जिलागौरक्षाप्रमुखसुनीलजायसवालजी ,युवा मोर्चा जिला कार्य समिति सदस्य छोटे भाई धर्मेंद्रराठौरजी ,पुष्पेंद्रराठौरजी,मैगलगंजसेअनिलराठौरजी ,बड़े भाई हंसरामराठौरजी संपूर्णानगर से मौलाधारीगुप्ताजी ,मालचंदमोदीजी ,भानुप्रतापजायसवालजी सर्वेशसाहूजी ,अमितसाहूजी आदि तमाम साथियों के साथ मैं भी उपस्थित रहा और अपने विचार व्यक्त किये।

Share This Article
Leave a Comment