बरेली के मीरगंज में आकाशीय बिजली गिरने से लिंटर हुआ धड़ाम-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 53

एक महिला जख्मी उपचार हेतु बरेली रैफर किया गया

तहसील मीरगंज के ग्राम सैजना में एक 45 वर्षीय बूढ़ी महिला पर मकान का लिंटर आकाशीय बिजली गिरने से भरभरा कर गिर गया ।जिससे मकान में सो रही शफीकन 60 वर्षीय मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गईं परिजनों की चीख पुकार से पड़ोसियों ने महिला को मलवे से काफ़ी मशक़्क़त के बाद निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घर मे रखा कीमती सामान भी मलवे के नीचे दब गया।
रजाई गद्दे कपड़े घरेलू सामान दबने से भारी नुकसान हो गया। महिला के पति कुछ दिन पहले ही देहांत हो गया था महिला की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment