गाजियाबाद-निशुल्क फास्ट टैग कैंप का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 14 at 12.29.17 PM

आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद एवं गुलमोहर आरडब्लूए के संयुक्त उपक्रम द्वारा निशुल्क फास्ट टैग कैंप का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने गुलमोहर सोसाइटी में गाजियाबाद के क्षेत्रवासियों को फास्टट्रैक की पूरी जानकारी देते हुए तथा इसमें आगामी होने वाले रिचार्ज एवं निशुल्क ₹500000 के एक्सीडेंटल बीमा का प्रावधान के बारे में सभी नगर वासियों को विस्तृत जानकारी दी गई| सुबह से लोगों का आना फास्ट्रेक लगवाने के लिए देखना बन रहा है आसपास कई कैंप महानगर में लगाए गए जिससे लोगों में विशेष फास्ट टैग को लेकर उत्साह सा महसूस हुआ और क्षेत्रवासियों ने भी अपनी जागरूकता पूर्ण रूप से दिखाते हुए आगे बढ़कर केंद्र द्वारा चलाई गई इस योजना को अपनाया एवं अपने लिए सहूलियत मानते हुए सभी क्षेत्रवासियों ने अपने रिश्तेदारों अपने आस पड़ोसियों सभी को जागरूक करने का काम किया| मुख्य रूप से आज इस कैंप में आरडब्लूए से पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी, गौरव बंसल, संजय अरोड़ा, अनुराग गर्ग, धीरज गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, व्यापार मंडल से महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग, कुलदीप वर्मा, सुनील प्रताप सिंह, अतुल मित्तल, एडवोकेट अमन अग्रवाल, संदीप कुमार, सुनील चौधरी, मनवीर नागर, प्रमोद गर्ग, प्रियांशु गर्ग, रचित दूबे, मोहित गुप्ता, आलोक पराशर, गजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, भीष्म जादौन, धीरज गुप्ता आदि सभी लोग मौजूद रहे एवं कैंप में अपना पूर्ण योगदान दिया|

Share This Article
Leave a Comment