महिला के भेष में छिपा था आरोपी, सलवार-सूट व चुन्नी पहनाकर निकाला गया जुलूस
सूरजगढ़ में काकोडा सरपंच और निजी कॉलेज संचालक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस प्रकरण में फरार चल रहे नौंवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी महिला के वेश में छुपा
थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी रोहित उर्फ मोनु निवासी तोला सेही अपने गांव के ही जोहड़ में महिला का भेष धारण कर छुपा हुआ था। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए सलवार-सूट और चुन्नी पहन रखी थी। मुखबिर की सूचना पर गठित टीम ने रविवार को उसे दबोच लिया।

शिनाख्त परेड और पुलिस का जुलूस
गिरफ्तारी के बाद सोमवार को आरोपी की महिला वेशभूषा में ही शिनाख्त परेड करवाई गई। इस दौरान मौजूद भीड़ ने पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के नारे लगाए। आरोपी को जुलूस के रूप में सलवार-सूट और चुन्नी पहनाकर निकाला गया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
पहले ही पकड़े जा चुके हैं आठ आरोपी
इससे पहले इस हमले के मामले में आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 15 जुलाई को हुए इस हमले में आरोपियों ने परिवादी देवी सिंह ओला और काकोडा सरपंच पर दिनदहाड़े हमला किया था। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया और दोनों के साथ मारपीट की थी।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस चर्चित मामले में एक और सफलता पाई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की जांच चल रही है।