शातिर आदतन अपराधी धारदार चाकू सहित गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 16 at 11.02.43 AM

आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1)B आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्य वाही की गई

घटना विवरण:
आज दिनांक15/12/19 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर बदमाश संतोष भुजवा उर्फ गउ पिता शिवप्रसाद भुजवा उम्र30 वर्ष निवासी कामतन चित्रकूट नयागांव का लोहे का धारदार चाकू लिए हुए राममोहल्ला मे दहशत फैला रहा है।सूचना पर योगेंद्र सिंह जयशूर थाना प्रभारी नयागांव ने अपने थाने के स.उ.नि.कप्तान सिंह की टीम को भेजकर उक्त आरोपी को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार करालिया आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1)B आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्य वाही की गई गिरफ्तार आरोपी संतोष शातिर बदमाश है इसके विरुद्ध थाना नयागांव मे गालीगलौज मारपीट के 8 अपराध पंजीबद्ध है आरोपी के बिरुद्ध धारा 110 दं.प्र.सं की कार्रवाई कीगयी है।

Share This Article
Leave a Comment