लगातार बारिश ने बिगाड़ी किसानों की हालत
रायबरेली जिले के छतोह ब्लॉक के कई गाँवों – गढ़ा, चंदा बाहीपुर और सुजवरिया – में पिछले सप्ताह लगातार हुई भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में पानी भरने से लगभग 500 बीघा धान की फसल सड़कर बर्बाद हो गई।
किसान मायूस, भरण-पोषण पर संकट
गाँवों के प्रधान और स्थानीय लोगों ने बताया कि कई किसान बटाई पर या कर्ज लेकर धान की खेती कर रहे थे। अब फसल नष्ट हो जाने से उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।
चंदा बाहींपुर गाँव की ममता, कलावती, कृष्णा, निर्मला, दशरथ, मनोहर, राम धनी, राजाराम, अजय, पप्पू, अनिल, पवन, बाबूलाल, सुखनंदन, मंगरु और पिछवरिया गाँव के लाल जी मिश्र जैसे किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

किसानों की गुहार – सरकार करे मदद
गाँव के प्रधान अनिल कुमार यादव और गढ़ा के प्रधान प्रतिनिधि राम मिलन मौर्य ने बताया कि फसल सड़ने से किसानों पर बड़ा आर्थिक बोझ आ गया है। सभी किसानों ने सरकार से तुरंत आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
फसल बर्बादी की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने स्थिति का जायज़ा लिया।
उपजिलाधिकारी सलोन, चंद्र प्रकाश गौतम ने कहा –
“राजस्व टीम को मौके पर भेजकर सर्वे कराया जाएगा और शासन के निर्देशानुसार प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”