सहन से जबरन रास्ता निकालने की कोशिश में दबंग, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

Aanchalik Khabre
2 Min Read
दबंगों

दबंगों पर जबरन रास्ता बनाने का आरोप

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पूरे जगन्नाथ मजरे भेलिया में विवाद गहराता जा रहा है। गांव की गरीब महिलाओं ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग उनके घर की सहन से जबरन रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

पीड़ित महिलाओं – श्रीमती बकरीदन और सबतून ने बताया कि गांव के ही अब्बास, मुश्ताक, नूर मोहम्मद और इस्माइल उर्फ बच्चन मिलकर उनके सहन को तोड़कर रास्ता बनाना चाहते हैं। जबकि उस दिशा में कोई पुराना रास्ता मौजूद नहीं है और न ही उनके मकान के बाद किसी और का घर आता है।

पुलिस पर दबंगों की मदद करने का आरोप

पीड़ितों का कहना है कि 21 जुलाई को पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने उनकी रखी हुई मौरंग और ईंटों को फेंक दिया और यहां तक कि बांस की कोठी काटने का प्रयास भी किया गया।

महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान दबंगों ने उन्हें मारपीट कर घायल किया और गालियां भी दीं, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा पीड़ित महिलाएं खुद को असहाय महसूस करती रहीं।

दबंगों

न्याय की तलाश में अदालत की शरण

पुलिस प्रशासन से निराश होकर महिलाओं ने दीवानी न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। अब वे कोर्ट के जरिए न्याय की उम्मीद लगाए बैठी हैं।

गांव में बढ़ा तनाव, ग्रामीणों में आक्रोश

इस पूरे प्रकरण ने गांव का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में पुलिस दबंगों का साथ देगी तो गरीब और कमजोर वर्ग के लोग न्याय कैसे पा सकेंगे।

Share This Article
Leave a Comment