नौ साल बाद भी अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों का भविष्य दांव पर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
आंगनबाड़ी

रायबरेली में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अधूरा क्यों?

  • वर्ष 2015-16 और 2016-17 में स्वीकृत केंद्र अब तक अधूरे
  • क्षेत्र पंचायत छतोह की लापरवाही से नहीं हो पाया निर्माण

किन गाँवों में अधूरे हैं आंगनबाड़ी केंद्र?

  • ग्राम कुढ़ा
  • मठिया मजरे बेढ़ोना
  • राजापुर मजरे कुंवर मऊ
  • धनापुर मजरे पदुमपुर

प्रशासनिक लापरवाही और जिम्मेदार विभागों का रवैया

  • क्षेत्र पंचायत छतोह ने नहीं निभाई जिम्मेदारी
  • बाल विकास विभाग ने समीक्षा तक नहीं की
  • कई जिलाधिकारियों के निर्देश भी रहे बेअसर

बच्चों और कार्यकर्ताओं की स्थिति

  • नामांकित बच्चे और कार्यकर्त्रियां मजबूरी में अन्य जगहों पर
  • स्थानीय लोगों की मदद से चल रहा काम

अधिकारियों की सफाई

  • प्रभारी सीडीपीओ ने मामले को पुराना बताया
  • उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट, कार्रवाई अधर में

बड़ा सवाल: कब बनेगा आंगनबाड़ी केंद्र?

  • नौ साल से लंबित है निर्माण
  • प्रशासनिक उदासीनता से ग्रामीण परेशान

Also Read This-रायबरेली: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नशे की लत बताई जा रही वजह

Share This Article
Leave a Comment