सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अबू आसिम आजमी की मौजूदगी
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद अखिलेश यादव, विधायक अबू आसिम आजमी की रही गरिमामई मौजूदगी.
- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अबू आसिम आजमी की मौजूदगी
- भिवंडी कांग्रेस को बड़ा झटका
- कांग्रेस छोड़ने की बड़ी वजह
- अखिलेश यादव ने पहनाई सपा की लाल टोपी
- 25 वर्षों तक कांग्रेस में सक्रिय रहे अंसारी
- साफ-सुथरी राजनीति से प्रभावित होकर लिया फैसला
- विधानसभा टिकट न मिलने से कांग्रेस से नाराजगी
- मनपा चुनाव से पहले सपा में बढ़ी ताकत
भिवंडी कांग्रेस को बड़ा झटका
भिवंडी. भिवंडी में वर्षों से कांग्रेस नेता के रूप में पहिचान रखने वाले मु.अनस अंसारी आखिरकार कांग्रेस को टाटा- बाय-बाय कहकर सपा में शामिल हो गए.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद अखिलेश यादव और महाराष्ट्र प्रदेश सपा अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी की गरिमामई मौजूदगी में मु.अनस अंसारी ने सपा की सदस्यता लखनऊ स्थित सपा मुख्य कार्यालय में ग्रहण किया.
उक्त मौके पर सपा वरिष्ठ नेता अरफात शेख सहित अन्य गणमान्य सपा नेता उपस्थित थे.
कांग्रेस छोड़ने की बड़ी वजह
गौरतलब हो कि, भिवंडी में वर्षों से कांग्रेस नेता की पहचान रखने वाले समाजसेवी मु.अनस अंसारी ने कांग्रेस की नीतियों से खफा होकर सपा का दामन थाम लिया.
अंसारी के सपा में शामिल होने से भिवंडी कांग्रेस को करारा धक्का लगने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
अखिलेश यादव ने पहनाई सपा की लाल टोपी
लखनऊ (यूपी) स्थित सपा मुख्य कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव द्वारा शहर के जनप्रिय, तेजतर्रार नेता मु.अनस अंसारी को सपा की लाल टोपी पहनाते हुए सदस्यता प्रदान कर अभिनंदन किया गया.
25 वर्षों तक कांग्रेस में सक्रिय रहे अंसारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अल्पसंख्यक नगरी भिवंडी में सपा की ताकत बढ़ाने की खातिर सपा में शामिल किए गए मु.अनस अंसारी करीब 25 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय थे.
वे कांग्रेस पूर्व सांसद सुरेश टावरे, लघु उद्योग विकास महामंडल पूर्व अध्यक्ष मु.तारिक फारूकी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता अशोक कुमार फड़तरे सहित प्रदेश के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं.
साफ-सुथरी राजनीति से प्रभावित होकर लिया फैसला
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अल्पसंख्यक समाज सहित सर्व समाज के हितार्थ की जा रही साफ- स्वच्छ राजनीति से खुश होकर कांग्रेस पार्टी को सलाम कहकर सपा का दामन थामने वाले वरिष्ठ नेता मु.अनस अंसारी भिवंडी शहर में सभी जाति, धर्म के लोगों में खासे लोकप्रिय हैं.
उनके सपा प्रवेश से वरिष्ठ सपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है.
विधानसभा टिकट न मिलने से कांग्रेस से नाराजगी
कांग्रेस वरिष्ठ नेता अंसारी विधानसभा चुनाव में विधायक का टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से नाराज चल रहे थे.
सपा समर्थकों का मानना है कि, सपा में शामिल होने से भिवंडी में समाजवादी पार्टी की ताकत में भारी इजाफा होना तय है.
मनपा चुनाव से पहले सपा में बढ़ी ताकत
सूत्रों की मानें तो, आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही प्रदेश सपा मुखिया, विधायक अबू आसिम आजमी द्वारा वरिष्ठ नेता मु.अनस अंसारी को सपा शहर जिलाध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
मु.अनस अंसारी ने सपा के तमाम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी की मजबूती की खातिर ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किए जाने का भरोसा सपा शीर्ष नेतृत्व को दिया है.
Also Read This-भिवंडी जल संयंत्र में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप: विधायक चौघुले ने मांगी उच्चस्तरीय जांच