कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चाडचन कस्बे में मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में तीन नकाबपोश बदमाश चालू खाता खोलने के बहाने दाखिल हुए और थोड़ी ही देर में हथियारों के बल पर बैंक स्टाफ को बंधक बना लिया।
सूत्रों के अनुसार, बदमाश देसी पिस्तौल और चाकुओं से लैस थे। उन्होंने शाखा प्रबंधक, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को डराकर उनके हाथ-पाँव बाँध दिए और बैंक में रखी भारी नकदी व सोने के आभूषण समेटकर फरार हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, गिरोह ने करीब 1 करोड़ रुपये नकद और लगभग 20 किलो सोना (मूल्य करीब 20 करोड़ रुपये) लूट लिया।
पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी ने बताया कि जांच में संदिग्धों द्वारा नकली नंबर प्लेट वाली सुजुकी ईवीए गाड़ी के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महाराष्ट्र के पंढरपुर की ओर भाग निकले। पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
यह घटना बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शाखाओं में उच्चस्तरीय CCTV, बायोमेट्रिक एंट्री सिस्टम, सुरक्षा गार्डों की तैनाती और समय-समय पर सुरक्षा ऑडिट बेहद जरूरी हैं।
Also Read This-कर्नाटक के हासन में दर्दनाक हादसा: पीएम मोदी और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया