किशोर विमान के पहिये में दिल्ली पहुंचा
दिल्ली-आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। एक किशोर विमान के पहिये में छिपकर अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचा। एयरपोर्ट कर्मचारियों ने उसे संदिग्ध हालत में देखा और तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी। किशोर को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया और इमिग्रेशन विभाग के हवाले किया।
पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह ईरान जाना चाहता था, लेकिन गलती से भारत आने वाली फ्लाइट में घुस गया। काबुल एयरपोर्ट पर वह यात्रियों की गाड़ी के पीछे-पीछे विमान में चढ़ा और व्हील वेल में छिप गया।
घटना और सुरक्षा प्रक्रिया
किशोर करीब 94 मिनट तक विमान के पहिये में रहा। इस दौरान 10 हजार फीट से ऊपर ऑक्सीजन की कमी की वजह से उसकी जान को गंभीर खतरा था। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह 10.20 बजे आई, जबकि फ्लाइट काबुल से 8.46 बजे रवाना हुई थी।
इमिग्रेशन विभाग अब किशोर को वापस काबुल भेजने की प्रक्रिया में है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किशोर सुरक्षित रहे और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया जा रहा है।
Also Read This-दिल्ली सीवर सफाई हादसा: मजदूर की मौत