रामलीला के पांचवे दिन हुआ राम-सीता विवाह का भव्य मंचन, वेद मंत्रों और भक्ति संगीत के बीच भावविभोर हुए दर्शक

Aanchalik Khabre
2 Min Read
रामलीला में राम-सीता विवाह का मंचन करते कलाकार

रामलीला के पांचवे दिन हुआ राम-सीता विवाह का भव्य मंचन

गुना / सार्वजनिक श्रीरामलीला एवं दशहरा पर्व समिति, पुरानी गल्ला मंडी गुना के तत्वावधान में चल रही रामलीला के पांचवें दिन राम-विवाह की लीला का मंचन किया गया। विवाह वेद की रीति के अनुसार सम्पन्न हुआ। इस दौरान सखियों द्वारा गाए गए मधुर संगीत और विवाह गीतों ने लीला को और आकर्षक बना दिया। शंखध्वनि, मंगलाचार और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीताराम विवाह सम्पन्न हुआ।

चारों ओर वेदध्वनि, जयघोष, देवध्वनि और नगाड़ों की गूंज रही। मानो देवता आकाश से फूल बरसा रहे हों। गानों और नगाड़ों की ताल पर आनंद की वर्षा हो रही थी। लीला देख दर्शक प्रेम और भक्ति भाव में भावविभोर हो उठे।

आज की लीला में राम का अभिनय पुरुषोत्तम धाकड़, सीता का ओम यादव, लक्ष्मण का वैभव भार्गव, विश्वामित्र का राजीव शर्मा, जनक का रघुवीर ओझा, सतनंद का चिरोजीलाल लोधा, बंदीजन का कुलदीप भार्गव, दशरथ का रमेश जैन, सुमंत का हरवीर धाकड़, वशिष्ठ मुनि का दिनेश सेन, तथा सखियों का मोनू जोगी, राम सिंह धाकड़, सुल्तान यादव आदि ने निभाया। बारातियों में रवि केवट, राजकुमार, रूद्र भार्गव, विराट, मनोज और अरुण रघुवंशी ने अभिनय किया।

मंच संचालन दामोदर प्रसाद शर्मा ने किया। वहीं व्यास गादी पर पंडित शम्भूदयाल शर्मा ने मधुर कंठ से रामायण की चौपाइयों का वाचन किया। समिति ने बताया कि अगली लीला में दशरथ- कैकेयी संवाद और राम वनवास का मंचन किया जाएगा।

Also Read This- जिला गंगा समिति और वन विभाग ने वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान से पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाया कदम

Share This Article
Leave a Comment