चित्रकूट, डीएम एसपी ने महिला सुरक्षा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मोटर ट्रेंनिंग स्कूल का उद्घाटन लड़कियों के लिए किया

Aanchalik Khabre
1 Min Read
चित्रकूट

चित्रकूट में 31 महिलाओं का ड्राइविंग प्रशिक्षण हेतु हुआ रजिस्ट्रेशन, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

चित्रकूट।प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु मिशन शक्ति (फेज-5) के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा माहिलाओं को व्यवसायिक चालक बनाये जाने के लिये ड्राइविंग प्रशिक्षण किफायती दरों पर दिलाये जाने हेतु जनपद चित्रकूट में संचालित प्राइवेट मोटर ड्राइविंग ट्रेनिग स्कूल (सत्य साई), सीआईसी रोड, कर्वी में शिवशरणप्पा जी.एन, जिलाधिकारी, अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, अमृतपाल कौर, मुख्य विकास अधिकारी, आर०पी० सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रविशंकर, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं सुश्री दीप्ति त्रिपाठी, यात्रीकर/मालकर अधिकारी के उपस्थिति में दिनोंक 03 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी द्वारा फीता काट कर उपस्थित 31 महिलाओं के मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग हेतु रजिस्ट्रेशन का कार्य कराया गया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटर ट्रेनिंग स्कूल में ड्राइविंग टेस्ट हेतु स्टॉल सेमुलेटर एवं प्रशिक्षण हेतु प्रोजेक्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अभ्यर्थी महिलायें एवं डीसी एलआरएम, डीपीओ, ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।

Also Read This-मेजा में नवरात्रि के अंतिम दिन माता रानी का धूमधाम से विसर्जन

Share This Article
Leave a Comment