तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की जलकर मौत

Aanchalik Khabre
2 Min Read
दो युवकों की जलकर मौत

तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर ट्रक मोटरसाइकिल सवारो को घिसता हुआ ले गया ,दो की मौत

इंदौर इच्छापुर राज्यमार्ग पर लगातार तेज दौड़ते वाहनों के कारण दुर्घटना होती है।बावजूद प्रशासन गंभीर नहीं
रविवार लगभग दोपहर 1.20 को बजे रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हुई
तेज रफ्तार राखड के ट्रक क्र . MP .09-HG – 9494 ने दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी और सामने से आती बस को टक्कर मार दी। ट्रक दुर्घटना के बाद सड़क से साइड में उतर गया। दो पहिया वाहन भी ट्रक के अंदर फंस गया। इसमें दोपहिया सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई
पुलिस के अनुसार आदर्श नगर बड़वाह के विनीत महेश शर्मा एवं मोहसिन अली पिता अमजद अली जिंदा जले जिन्हें सनावद अस्पताल रेफर किया गया सूचना मिलते ही मोरटक्का चौकी आशीष लाड .पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा तहसीलदार उदय मंडलोई मौके पर पहुंचे घटना के बाद ट्रक चालक फरार पुलिस तलाश में जुटी परिजनों को सूचना दी जा रही है जांच जारी —-
बता देकि विगत दिनों खंडवा कलेक्टर ने सभी भारी वाहनों पर प्रतिबंध हटा दिया था जिससे इंदौर खंडवा मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाए बढ़ गई है राखड़ से भरे टैंकर एवं ट्रक ड्राइवर मनमाने तरीके से वाहन चलते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं जा रही है।

Also Read This-मां अंबिका का गरबा उत्सव एवं ज्योत दर्शन आज से प्रारंभ

Share This Article
Leave a Comment