शिवपुरी में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुए शामिल

Aanchalik Khabre
3 Min Read
शिवपुरी में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन

सब हैडिंग : लुधावली स्थित अपना घर गौशाला में पारंपरिक रीति से हुआ पूजा-अर्चना कार्यक्रम — विधायक देवेंद्र जैन और कलेक्टर रवीन्‍द्र चौधरी ने किया तुलादान, गौ सेवा को बताया समाज की आधारशिला।

जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा
शिवपुरी जिले में गोवर्धन पूजा का पर्व इस वर्ष भी भक्ति, श्रद्धा और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। लुधावली स्थित “अपना घर गौशाला” में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जैन, कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पशुपालन विभाग के उप संचालक एल.आर. शर्मा और पार्षद विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ नगर के समाजसेवी, गौसेवक और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पारंपरिक विधि से हुई पूजा-अर्चना
कार्यक्रम की शुरुआत गौशाला परिसर में पारंपरिक गोवर्धन पूजा और तुलादान के साथ हुई। विधायक और कलेक्टर ने स्वयं गऊ सेवकों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की और भगवान गोवर्धन से जिले की समृद्धि की कामना की।
पूजन के उपरांत गौ माता की महिमा, उनके धार्मिक व सामाजिक महत्व और गौसेवा के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

गौसेवकों को मिला सम्मान
गौशाला में सेवा कर रहे गऊ सेवकों को उनके समर्पण और कार्य के लिए स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और यशपाल रावत ने भी धर्मपुरा स्थित गौशाला में आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में भाग लेकर श्रद्धा व्यक्त की।

विधायक और कलेक्टर की घोषणाएँ
विधायक देवेंद्र जैन और कलेक्टर रवीन्‍द्र चौधरी ने गौशाला के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।
इनमें प्रमुख रूप से —
गौशाला संचालन हेतु नवीन संसाधनों की उपलब्धता,
पशु चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार,
और गऊ सेवकों के कल्याण के लिए प्रशासनिक सहयोग शामिल रहा।
कलेक्टर ने कहा कि गौशालाओं का संरक्षण केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।

दीप प्रज्वलन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन
समारोह का समापन दीप प्रज्वलन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। उपस्थित जनों ने भक्ति भाव से गोवर्धन भगवान की आरती में सहभागिता की और गौसेवा को समाज की निर्णायक शक्ति बताया।

प्रबंधन समिति की सराहना
आयोजन के सफल संचालन के लिए गौशाला प्रबंधन समिति और पशुपालन विभाग की व्यापक रूप से सराहना की गई।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में सद्भाव, सेवा और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।

Also Read This-  कोल्डरिफ बनाने वाली कंपनी पर लगा ताला, तमिलनाडु सरकार ने रद्द किया लाइसेंस

Share This Article
Leave a Comment