आरटीओ की लापरवाही: फिटनेस बिना परमिट दौड़ रहीं दर्जनों बसें, यातायात विभाग क्यों मौन?

Aanchalik Khabre
2 Min Read
ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर में बिना परमिट और फिटनेस जांच के चल रही बसें तीर्थयात्रियों के लिए बना रही खतरा — प्रशासन की सुस्ती पर सवाल।
मिश्रीलाल कोहरे | ओंकारेश्वर

अवैध बसें और लापरवाही
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में इंदौर-खंडवा मार्ग से आने-जाने वाली दर्जनों बसें बिना परमिट और फिटनेस जांच के दौड़ रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन बसों की हालत खराब होने से बड़े हादसे का खतरा बना रहता है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

यात्री सुरक्षा पर संकट
ये बसें रोजाना सैकड़ों तीर्थयात्रियों को लेकर ओंकारेश्वर आ-जा रही हैं। विभाग न तो नियमित जांच कर रहा है और न ही बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगा रहा है।

अवैध टैक्सियों का बाजार
ओंकारेश्वर में कई बिना परमिट की टैक्सियां भी चल रही हैं। चालक मनमाना किराया वसूलते हैं और वाहन कहीं भी खड़े कर यात्रियों को बैठाते हैं।

बड़ा हादसा टल गया
कोठी ग्राम में बुधवार को एक तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर दोपहिया वाहन और गेस्टहाउस से टकराई। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे।

जांच जारी
हादसे की वजह तकनीकी खराबी या चालक की लापरवाही बताई जा रही है। प्रशासन से अपील है कि तुरंत संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।

Also Read This-  शिवपुरी में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुए शामिल

Share This Article
Leave a Comment