हरदोई में कोतवाली के सामने सर्राफा कारोबारी ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली के ठीक सामने हाईवे के डिवाइडर पर एक सर्राफा कारोबारी ने बुधवार को दोपहर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। कारोबारी को पेट्रोल छिड़कते हुए देखकर कोतवाली के अंदर से सिपाहियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। सर्राफा कारोबारी चीखता चिल्लाता रहा।
क्या है पूरा मामला
सर्राफा कारोबारी सुनील कुमार पुत्र दयाशंकर रस्तोगी निवासी चौक सर्राफा कारोबारी है। आरोप है कि उसका नौकर अमर सिंह पुत्र सियाराम यादव निवासी नगला लोथू उसकी दुकान की सभी चाभियां लेकर भाग गया। झोले में चाभियों के साथ कुछ आभूषण भी थे।
पुलिस ने नहीं सुनी तो हुआ आत्महत्या को मजबूर
कारोबारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस कोई भी सुनवाई नहीं कर रही जिससे आजिज आकर उसने यह निर्णय लिया। पुलिस सराफा कारोबारी को समझा बूझाकर कोतवाली ले गई। आरोपी नौकर को पुलिस ने पकड़ लिया है जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस आत्महत्या का प्रयास करने वाले सराफा कारोबारी के खिलाफ भी करवाई करने जा रही है।

