मऊरानीपुर–गरौठा चौराहे पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
बीते दिनों 22 दिसंबर को मऊरानीपुर–गरौठा चौराहे पर चार बदमाशों द्वारा ढाई लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लभेड़पुरा नाका, चंद्रवदनी लश्कर ग्वालियर निवासी राजेंद्र पुत्र मोहन बाबू शिवहरे से बदमाशों ने नगदी लूटकर फरार हो गए थे।
घटना के तुरंत बाद एक आरोपी गिरफ्तार
घटना के समय मौके से पुलिस ने एक लुटेरे रविन्द्र पुत्र रामसेवक लोधी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
रात्रि के समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शेष तीन आरोपी बड़े गांव तिगैला क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के बावजूद तीनों बदमाश दबोचे गए
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटे गए ₹2.50 लाख रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक तमंचा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू उर्फ जितेंद्र राजपूत पुत्र हरिराम निवासी डल्लूपुरा थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़, मिथुन राजपूत पुत्र स्वामी तथा संतोष पुत्र मोतीलाल विश्वकर्मा निवासी बड़ा लिधौरा जिला टीकमगढ़ के रूप में हुई है। तीनों के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।
विधिक कार्रवाई जारी
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।

